सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   woman hatched conspiracy to trap leader she bullet placed in her body in Bareilly

Bareilly: महिला ने झोलाछाप से ऑपरेशन कराकर अपने शरीर में रखवाई गोली, इसलिए रची साजिश; जांच में खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 10 Apr 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में कार सवार लोगों पर दुष्कर्म और गोली मारने का आरोप लगाने वाली महिला की पोल खुल गई। उसने झोलाछाप से ऑपरेशन कर अपने शरीर में गोली रखवाई थी। कोतवाली क्षेत्र के चर्चित मामले का एसपी सिटी ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया।

woman hatched conspiracy to trap leader she bullet placed in her body in Bareilly
एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बरेली में एक जनप्रतिनिधि को फंसाने के लिए महिला ने झोलाछाप से ऑपरेशन कराकर अपने शरीर में गोली रखवा ली। इसके बाद कार सवार पांच लोगों पर दुष्कर्म के बाद गोली मारने का आरोप लगा दिया। घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया। महिला सोनू उर्फ शमोली कौशिक समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos


एसपी सिटी मानुष पारीक व सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 मार्च को वीर सावरकर नगर रोड निवासी सोनू उर्फ शमोली कौशिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसे काले रंग की कार से ले जाकर अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म के बाद गांधी उद्यान के पास गोली मार दी। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। उसकी ओर से अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-  Bareilly News: पत्नी सिमरन का स्टेट्स देख टूटा राज, मौत को लगाया गले, आत्महत्या मामले में सात लोगों पर FIR

पुलिस ने जब घटनास्थल पर सीसीटीवी व सर्विलांस के सहारे जांच की तो आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। ऐसी कोई कार ही घटना के समय मौके पर नहीं दिखी। महिला अकेली ही यहां कई बार आती-जाती दिखी। मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट भी संदिग्ध रही। महिला के शरीर में बना जख्म भी अलग तरह का था। सारे तथ्यों को जब पुलिस ने महिला के सामने रखा तो वह अपनी रटी रटाई कहानी पर कायम न रह सकी। उसने कबूल कर लिया कि अपहरण, दुष्कर्म और गोली लगने की घटना फर्जी है। उसने अपने साथियों और मजबूरी के बारे में भी अधिकारियों को बताया।


जिला अस्पताल के वार्ड बॉय संग रची साजिश
आरोपी महिला ने बताया कि जिला अस्पताल का वार्ड बॉय रोहताश उसका करीबी है। वह उससे मौसी कहता था। दो साल पहले बेटी के स्कूल से लंबी गैरहाजिरी की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट उसी से हजार रुपये देकर बनवाई थी। उसने रोहताश से कहा कि वह उसकी कोर्ट फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दे तो वह विरोधियों को फंसा देगी। रोहताश ने कहा कि वह खुद तो ऐसी मनमाफिक रिपोर्ट नहीं बना सकता लेकिन रास्ता सुझा सकता है। रोहताश ने दस हजार रुपये लेकर उसे 32 बोर की गोली व दो खोखा कारतूस दिए।

झोलाछाप शराफत ने ताक पर रखी शराफत
वार्ड बॉय से पता लेकर महिला कई झोलाछापों से मिली लेकिन वह घबरा गए। फिर रोहताश के ही बताने पर महिला ने शराफत खां से संपर्क किया। शराफत एक बड़े डॉक्टर का कंपाउंडर रह चुका था और गली में क्लीनिक चलाता था। उसने 2500 रुपये लेकर महिला के शरीर को सुन्न कर एक चीरा लगाया और गोली उसकी कॉलर बोन में इंप्लान्ट कर दी। इसके बाद महिला ने पुलिस को दुष्कर्म और गोली मारने की झूठी सूचना दी।

बरामद किए ये सबूत
पुलिस ने महिला के शरीर से निकाली गई 32 बोर की गोली, 32 बोर का एक खोखा कारतूस, महिला के कपड़े, घटनास्थल से बरामद एक जोड़ी चप्पल आदि सामान बरामद किया जो प्रेसवार्ता में रखा गया। वार्ता के दौरान कोतवाल अमित पांडेय, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा भी मौजूद रहे। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed