Bareilly News: होटल ग्रांड निर्वाणा में बार के उद्घाटन पर नशे में धुत युवक भिड़े, जमकर हुई मारपीट, कई घायल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के होटल ग्रांड निर्वाणा में बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ। शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर मारपीट की, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया, जिन पर शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई हुई है।
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थित होटल ग्रांड निर्वाणा में बुधवार रात बार के उद्घाटन के दौरान विवाद हो गया। शराब के नशे में लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। बाउंसरों ने भी पार्टी में शामिल लोगों को गिरा-गिराकर पीटा। झगड़े के दौरान वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं। दो घंटे तक हंगामा चला। इसमें कई लोग घायल भी हुए। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि होटल ग्रांड निर्वाणा में एक पार्टी के दौरान झगड़े की सूचना पर फोर्स के साथ एसआई अरुण कुमार को मौके पर भेजा गया था। वहां से इज्जतनगर थाने के शिव स्टेट निवासी शौर्य प्रताप सिंह, कर्मचारी नगर निवासी ध्रुव मौर्य, बारादरी थाने के गंगापुर निवासी रिषभ अग्रवाल, प्रेमनगर थाने के मारवाड़ीगंज निवासी रोहित शर्मा, स्वरूप नगर निवासी लक्ष्य देवल, गुलाब नगर निवासी अनमोल अग्रवाल और त्रिवेणी कॉलोनी निवासी आदित्य चौरसिया को हिरासत में लेने के बाद शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की गई है।
इधर होटल में हो रहे विवाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें स्पष्ट दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे को पीट रहे हैं। होटल के बाउंसर भी युवकों को गिराकर पीट रहे हैं। कुछ लोग खून से लथपथ भी दिख रहे हैं और पीछे से महिलाओं की आवाज आ रही है। लोग गाली-गलौज भी करते नजर आ रहे हैं।
पिछले माह ही जारी किया गया था बार का लाइसेंस
जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि होटल के लिए पिछले माह ही बार का लाइसेंस जारी किया गया था। लाइसेंस के लिए कड़ी शर्तें होती हैं। इनका उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कर वैधानिक कार्रवाई का प्रावधान भी है। होटल के बार में हंगामा और मारपीट की सूचना मीडिया के माध्यम से ही मिली है। जांच कराई जाएगी कि शर्तों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा।