{"_id":"65-81407","slug":"Basti-81407-65","type":"story","status":"publish","title_hn":"निर्माण में गड़बड़ी पर भवन प्रभारी शिक्षक निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निर्माण में गड़बड़ी पर भवन प्रभारी शिक्षक निलंबित
Basti
Updated Tue, 04 Feb 2014 02:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। विद्यालय भवन निर्माण में मानकों का ख्याल न रखने वाले भवन प्रभारी सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। तीन सदस्यीय तकनीकी जांच टीम की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कथकपुरवा के सहायक अध्यापक अशोक कुमार को सांऊघाट विकास खंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय केशवारा के भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद सीडीओ की ओर से भवन निर्माण की जांच के लिए एक्सईएन आरईएस, एई पीडब्लूडी प्रांतीय खंड और जेई आरईएस की संयुक्त तकनीकी जांच टीम गठित की गई। टीम ने जांच के बाद जो रिपोर्ट सौंपी उसमें भवन निर्माण में प्रयुक्त की जा रही ईंटों और सामग्री की गुणवत्ता खराब बताई गई। भवन निर्माण में भूकंपरोधी मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया। भवन निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के किसी जेई से तकनीकी सहयोग नहीं लिया गया। भवन प्रभारी के पास नक्शा, इस्टीमेट और गाइड लाइन उपलब्ध होने के बाद भी नींव की खुदाई, मिट्टी चिनाई, दीवार की मोटाई, सरिया आदि मानक के अनुरूप नहीं लगाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने भवन प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें उनके मूल विद्यालय पर संबद्ध किया गया है।
दो सफाईकर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस
लगातार अनुपस्थिति चल रहे दो सफाईकर्मियों को अंतिम मौका देते हुए डीपीआरओ समरजीत यादव ने सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। गौर विकास खंड के रेवटा खड्ग बहादुर राजस्व गांव में तैनात रामनगीना और सल्टौआ गोपालपुर के महादेवा राजस्व गांव में तैनात सर्वेश कुमार शुक्ल को सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। उन्हे 15 दिन का अवसर देते हुए अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस दौरान यदि उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा तो उनकी सेवा स्वत: समाप्त हो जाएगी।
Trending Videos
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कथकपुरवा के सहायक अध्यापक अशोक कुमार को सांऊघाट विकास खंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय केशवारा के भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद सीडीओ की ओर से भवन निर्माण की जांच के लिए एक्सईएन आरईएस, एई पीडब्लूडी प्रांतीय खंड और जेई आरईएस की संयुक्त तकनीकी जांच टीम गठित की गई। टीम ने जांच के बाद जो रिपोर्ट सौंपी उसमें भवन निर्माण में प्रयुक्त की जा रही ईंटों और सामग्री की गुणवत्ता खराब बताई गई। भवन निर्माण में भूकंपरोधी मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया। भवन निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के किसी जेई से तकनीकी सहयोग नहीं लिया गया। भवन प्रभारी के पास नक्शा, इस्टीमेट और गाइड लाइन उपलब्ध होने के बाद भी नींव की खुदाई, मिट्टी चिनाई, दीवार की मोटाई, सरिया आदि मानक के अनुरूप नहीं लगाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने भवन प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें उनके मूल विद्यालय पर संबद्ध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो सफाईकर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस
लगातार अनुपस्थिति चल रहे दो सफाईकर्मियों को अंतिम मौका देते हुए डीपीआरओ समरजीत यादव ने सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। गौर विकास खंड के रेवटा खड्ग बहादुर राजस्व गांव में तैनात रामनगीना और सल्टौआ गोपालपुर के महादेवा राजस्व गांव में तैनात सर्वेश कुमार शुक्ल को सेवा समाप्ति की नोटिस भेजी गई है। उन्हे 15 दिन का अवसर देते हुए अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस दौरान यदि उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा तो उनकी सेवा स्वत: समाप्त हो जाएगी।