{"_id":"692c9e97c2c6ba6234058713","slug":"fir-lodged-against-blo-of-meetasoti-village-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148697-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: मीतासोती गांव की बीएलओ पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: मीतासोती गांव की बीएलओ पर एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। एसआईआर भरने में लापरवाही पाए जाने पर कप्तानगंज ब्लॉक के मीतासोती गांव की बीएलओ मंजू मिश्रा के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नेवादा पर तैनात शिक्षामित्र मंजू मिश्रा की ड्यूटी बीएलओ के रूप में बूथ संख्या 304 मीतासोती गांव में लगी थी। आरोप है कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में बीएओ/ शिक्षामित्र मंजू मिश्रा ने लापरवाही बरती। इसके कारण गत 21 नवंबर को उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करने के साथ केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया था। एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलओ के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, शिक्षा मित्र मंजू मिश्रा का कहना है कि उनकी ड्यूटी बीएलओ की जरूर लगी थी लेकिन उनकी ड्यूटी काटकर उनकी जगह पंचायत सहायक दीप्ति वर्मा की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। समझ में नहीं आ रहा है कि उन पर एफआईआर क्यों दर्ज करा दी गई। जबकि बीईओ प्रभात श्रीवास्तव का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहरीर दी गई है।
Trending Videos
खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नेवादा पर तैनात शिक्षामित्र मंजू मिश्रा की ड्यूटी बीएलओ के रूप में बूथ संख्या 304 मीतासोती गांव में लगी थी। आरोप है कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में बीएओ/ शिक्षामित्र मंजू मिश्रा ने लापरवाही बरती। इसके कारण गत 21 नवंबर को उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करने के साथ केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया था। एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलओ के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शिक्षा मित्र मंजू मिश्रा का कहना है कि उनकी ड्यूटी बीएलओ की जरूर लगी थी लेकिन उनकी ड्यूटी काटकर उनकी जगह पंचायत सहायक दीप्ति वर्मा की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। समझ में नहीं आ रहा है कि उन पर एफआईआर क्यों दर्ज करा दी गई। जबकि बीईओ प्रभात श्रीवास्तव का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहरीर दी गई है।