{"_id":"692c9e44af01a9e1040170ef","slug":"an-ambulance-carrying-a-patient-from-gorakhpur-to-lucknow-lost-control-and-overturned-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148651-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: गोरखपुर से मरीज लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: गोरखपुर से मरीज लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज (बस्ती)। गोरखपुर के सावित्री अस्पताल से गंभीर मरीज को लेकर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल जा रही एम्बुलेंस गोरखपुर-अयोध्या नेशनल हाईवे पर स्थित संसारीपुर चौराहे पर रविवार तड़के करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में एम्बुलेंस चालक सलमान निवासी तरकुलवा तिवारी थाना श्याम देउरा जिला महराजगंज को हल्की चोटें आईं। गंभीर मरीज व अन्य लोग वाहन में फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत दूसरी एम्बुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस हटवाकर पुनः बहाल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
हादसे में एम्बुलेंस चालक सलमान निवासी तरकुलवा तिवारी थाना श्याम देउरा जिला महराजगंज को हल्की चोटें आईं। गंभीर मरीज व अन्य लोग वाहन में फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत दूसरी एम्बुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस हटवाकर पुनः बहाल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।