{"_id":"694851091bd896d2270f808c","slug":"no-arrangement-for-bonfire-at-the-railway-station-passengers-shivering-in-the-cold-basti-news-c-207-1-bst1006-149853-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं...ठंड में ठिठुर रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं...ठंड में ठिठुर रहे यात्री
विज्ञापन
प्रतीक्षालय में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
बस्ती। कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा समस्या रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। परिसर में यात्रियों के लिए कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म और सामान्य वेटिंग रूम एवं रैनबसेरा में ठंड से बचने का इंतजाम नहीं है। ट्रेनें भी विलंब से पहुंच रही है। यात्रियों को तीन-चार घंटे तक ट्रेनों का भीषण ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है।
प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन सौ मीटर की दूरी छाजन और रेलवे कार्यालय भवन होने की वजह से यहां सर्द हवा कम का असर कम रहता है। इसलिए बचाव में ज्यादातर यात्री यहीं जुट रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म दो और तीन पर छाजन की कमी चारों तरफ से खुला होने से यात्रियों को ठंड ज्यादा लग रही है। सेमरियांवा से आए यात्री रहमान ने कहा कि वह दो घंटे से परिवार के साथ प्लेटफार्म एक पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
यहां परिसर से लेकर वेटिंग रूम तक ठंड से बचने का कोई इंतजाम नहीं है। वहीं रुधौली से पहुंचे सुभाष ने बताया कि इस भीषण ठंड में परिसर में अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रतीक्षालय में भी हीटर या ब्लोअर की सुविधा मिलनी चाहिए। यात्रियों को ठंड और गलन से कांपना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से अधिकांश ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है।
-- -- -- -- -- -- --
रोडवेज डिपो परिसर में पसरा सन्नाटा
रविवार की सुबह से ही रोडवेज डिपो परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। यहां बिस्किट, नमकीन की दुकान लगाने वाले सोहन बताते हैं कि ठंड के नाते यात्री कम आ रहे हैं। कुछ निराश्रित लोग पहुंच भी रहे हैं तो रैनबसेरा के अंदर है। जीत नरायन ने बताया कि डिपो परिसर में रैनबसेरा की व्यवस्था ठीक हैं लेकिन, बसों की हालत सही नहीं है। लोकल रूट की बसों में खिड़की आदि की व्यवस्था सही न होने से लोग ठंडी में यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं। हालांकि रोडवेज डिपो परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है। कुछ परिचालक और चालक इसका लाभ भी उठा रहे हैं।
-- -- -- -- -- -
विलंब से पहुंची यह ट्रेनें
घने कोहरे एवं शीतलहर की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन बिगड़ गया है। रविवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोग देर से गंतव्य पहुंचे, तो कुछ लोगों को ट्रेन में सवार होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। रविवार को जननायक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से चली। बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही। चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब रही। अमृत भारत एक्सप्रेस चार घंटे और न्यू दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से रही। इस वजह से यात्रियों को ठंड का सामना करते हुए प्लेटफार्म पर बैठकर समय बिताना पड़ा।
कोट
एसी द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी कोच के यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठंड से बचने की व्यवस्था की गई है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय में ब्लोअर चालू हालत में है। सभी जगह हीटर ब्लोअर अनुमन्य नहीं है। परिसर में अलाव की व्यवस्था के प्रयास किए जाएंगे।
-नसीम अहमद, स्टेशन अधीक्षक।
Trending Videos
प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन सौ मीटर की दूरी छाजन और रेलवे कार्यालय भवन होने की वजह से यहां सर्द हवा कम का असर कम रहता है। इसलिए बचाव में ज्यादातर यात्री यहीं जुट रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म दो और तीन पर छाजन की कमी चारों तरफ से खुला होने से यात्रियों को ठंड ज्यादा लग रही है। सेमरियांवा से आए यात्री रहमान ने कहा कि वह दो घंटे से परिवार के साथ प्लेटफार्म एक पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां परिसर से लेकर वेटिंग रूम तक ठंड से बचने का कोई इंतजाम नहीं है। वहीं रुधौली से पहुंचे सुभाष ने बताया कि इस भीषण ठंड में परिसर में अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रतीक्षालय में भी हीटर या ब्लोअर की सुविधा मिलनी चाहिए। यात्रियों को ठंड और गलन से कांपना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से अधिकांश ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है।
रोडवेज डिपो परिसर में पसरा सन्नाटा
रविवार की सुबह से ही रोडवेज डिपो परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। यहां बिस्किट, नमकीन की दुकान लगाने वाले सोहन बताते हैं कि ठंड के नाते यात्री कम आ रहे हैं। कुछ निराश्रित लोग पहुंच भी रहे हैं तो रैनबसेरा के अंदर है। जीत नरायन ने बताया कि डिपो परिसर में रैनबसेरा की व्यवस्था ठीक हैं लेकिन, बसों की हालत सही नहीं है। लोकल रूट की बसों में खिड़की आदि की व्यवस्था सही न होने से लोग ठंडी में यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं। हालांकि रोडवेज डिपो परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है। कुछ परिचालक और चालक इसका लाभ भी उठा रहे हैं।
विलंब से पहुंची यह ट्रेनें
घने कोहरे एवं शीतलहर की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन बिगड़ गया है। रविवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोग देर से गंतव्य पहुंचे, तो कुछ लोगों को ट्रेन में सवार होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। रविवार को जननायक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से चली। बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही। चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब रही। अमृत भारत एक्सप्रेस चार घंटे और न्यू दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से रही। इस वजह से यात्रियों को ठंड का सामना करते हुए प्लेटफार्म पर बैठकर समय बिताना पड़ा।
कोट
एसी द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी कोच के यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठंड से बचने की व्यवस्था की गई है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय में ब्लोअर चालू हालत में है। सभी जगह हीटर ब्लोअर अनुमन्य नहीं है। परिसर में अलाव की व्यवस्था के प्रयास किए जाएंगे।
-नसीम अहमद, स्टेशन अधीक्षक।
