Bijnor: किरतपुर में दर्दनाक हादसा, चेयरमैन की बहन की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, दो गंभीर घायल
किरतपुर में नाथ पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। कार अनियंत्रित होकर पोल व पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें चेयरमैन की बहन एडवोकेट रिजवाना और शाहबाज गंभीर घायल हो गए। दोनों का उपचार बिजनौर में जारी है।
विस्तार
बिजनौर जनपद के किरतपुर में बुधवार को हाइवे पर नाथ पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चेयरमैन अब्दुल मन्नान की बहन एडवोकेट रिजवाना की स्कॉर्पियो (UP-20 BQ 4013) अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट बेंच विवाद: मेरठ में सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बयान पर भड़के वकील, पढ़ें-आखिर ऐसा क्या कह दिया?
ब्रेक फेल होते ही अनियंत्रित हुई कार, कई पोल तोड़े
जानकारी के अनुसार एडवोकेट रिजवाना पिछली सीट पर बैठी थीं। कार चालक बासित वाहन चला रहा था जबकि शाहबाज आगे बैठा था। जैसे ही कार नाथ पेट्रोल पंप के पास पहुंची, अचानक ब्रेक फेल हो गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले होर्डिंग पोल, फिर लोहे के बिजली के पोल और सीमेंट पोल को तोड़ती हुई पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटी खाकर खस्से में जा गिरी। एडवोकेट रिजवाना और शाहबाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक बासित को भी चोटें आईं।
चेयरमैन मौके पर पहुंचे, भीड़ जुटी, उपचार जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही चेयरमैन अब्दुल मन्नान, उनके भाई फैजान एवं शादान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राइवेट अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया। सूचना पर थाना प्रभारी पुष्पा देवी पुलिस टीम के साथ पहुंचीं और घटना का निरीक्षण किया।
चेयरमैन ने बताया कि दोनों घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। हादसे के बाद नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचकर हालचाल लेते रहे।