{"_id":"69542012c7cf9a33940b3af4","slug":"dense-fog-and-cold-wave-increase-chill-continuous-drop-in-temperature-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-168780-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: घने कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, तापमान में लगातार गिरावट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: घने कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, तापमान में लगातार गिरावट
विज्ञापन
बिजनौर में मंगलवार को छाए कोहरे से निकलते वाहन। संवाद
विज्ञापन
-मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
-अधिकतम 19.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। जनपद में अत्यधिक कोहरे और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ठंड के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन बनी रही, जबकि शाम ढलते ही सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया।
मंगलवार सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरा इतना अधिक था कि बारिश की बूंदों की तरह बरसता हुआ प्रतीत हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई। इससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर और धीमी गति से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। नगीना अनुसंधान वेधशाला के अनुसार मंगलवार को जनपद का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गत सोमवार का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ठंड गेहूं की फसल के लिए अच्छी है।
-ठंड में बरते सावधानी
चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार के अनुसार ठंड और कोहरे के इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है।
चिकित्सकों के अनुसार ठंड से बचाव के उपाय
-गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, टोपी व मफलर का प्रयोग करें
-सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें
-गर्म भोजन और पेय पदार्थों का सेवन करें
-बच्चों व बुजुर्गों को ठंड में बाहर निकलने से बचाएं
-सर्दी, खांसी या बुखार होने पर चिकित्सकीय सलाह लें
-- -- -
घने कोहरे में वाहन चालकों के लिए सावधानियां
-वाहन की गति धीमी रखें
-फॉग लाइट या लो बीम हेडलाइट का प्रयोग करें
-वाहन के शीशे साफ रखें
-आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें
-- -- --
Trending Videos
-अधिकतम 19.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। जनपद में अत्यधिक कोहरे और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ठंड के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन बनी रही, जबकि शाम ढलते ही सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया।
मंगलवार सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरा इतना अधिक था कि बारिश की बूंदों की तरह बरसता हुआ प्रतीत हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई। इससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर और धीमी गति से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। नगीना अनुसंधान वेधशाला के अनुसार मंगलवार को जनपद का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गत सोमवार का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ठंड गेहूं की फसल के लिए अच्छी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-ठंड में बरते सावधानी
चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार के अनुसार ठंड और कोहरे के इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है।
चिकित्सकों के अनुसार ठंड से बचाव के उपाय
-गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, टोपी व मफलर का प्रयोग करें
-सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें
-गर्म भोजन और पेय पदार्थों का सेवन करें
-बच्चों व बुजुर्गों को ठंड में बाहर निकलने से बचाएं
-सर्दी, खांसी या बुखार होने पर चिकित्सकीय सलाह लें
घने कोहरे में वाहन चालकों के लिए सावधानियां
-वाहन की गति धीमी रखें
-फॉग लाइट या लो बीम हेडलाइट का प्रयोग करें
-वाहन के शीशे साफ रखें
-आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें
