{"_id":"695421426d27760f1506ef07","slug":"rules-on-paper-and-dumpers-crushing-lives-on-the-road-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-168747-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कागजों पर नियम और सड़क पर जिंदगी कुचल रहे डंपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कागजों पर नियम और सड़क पर जिंदगी कुचल रहे डंपर
विज्ञापन
नजीबाबाद में मार्ग दुर्घटना के बाद सड़क पर जमा भीड़।
विज्ञापन
- ताक पर नियम, रात में भी धड़ल्ले से किया जा रहा खनन
- डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का किया गठन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। खनन सामग्री ढोने वाले डंपर सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे हैं। डंपर की टक्कर से होने वाली मौतों का आंकड़ा यह तस्दीक के लिए काफी है। नौ दिन पहले कार सवार चार लोगों की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि मंगलवार की सुबह फिर से एक और जिंदगी को डंपर ने कुचल दिया।
मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद के पास मंगलवार की सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। लोगों ने गुस्से में आकर हाईवे पर जाम भी लगाया। मगर हो क्या सकता था। डंपर को सीज करके पुलिस ने कार्रवाई का कॉलम पूरा कर दिया।
बता दें कि डंपर से जिंदगी को कुचलने का यह मामला पहला नहीं है। हाल ही में 21 दिसंबर को नांगल थाना क्षेत्र में एक डंपर ने कार में टक्कर मार दी थी। जिसमें चार लोगों ने दम तोड़ा। डंपर में मिट्टी भरी होने की बात अफसरों से छुपाने और डंपर को बदलने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना से दो दिन पहले यानि 19 दिसंबर को मंडावली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े डंपर चालक को दूसरे डंपर ने कुचल दिया था।
- रात में किया जा रहा खनन
यूं तो रात में खनन करने का नियम नहीं है। मगर यह कागजों तक ही सीमित है। धरातल पर रात में भी खनन किया जा रहा है। जिससे प्रशासनिक अमले की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में खनन स्थल का मुआयना नहीं किया जा रहा है या फिर मिलीभगत करके मौन स्वीकृति दी जा रही है। मंगलवार की सुबह साढ़े पांच सड़क हादसा हुआ। इससे साफ जाहिर होता है कि खनन स्थल से खनिज सामग्री लेकर डंपर रात में निकला होगा।
- हादसे की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन
एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के निर्देशों के क्रम में नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी गांव के सामने एक खनन के डंपर से ट्रैक्टर की हुई भीषण टक्कर में चालक की मौत की जांच की जाएगी। उक्त प्रकरण की जांच एसडीएम, सीओ नजीबाबाद तथा खान निरीक्षक की टीम करेगी।
Trending Videos
- डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का किया गठन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। खनन सामग्री ढोने वाले डंपर सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे हैं। डंपर की टक्कर से होने वाली मौतों का आंकड़ा यह तस्दीक के लिए काफी है। नौ दिन पहले कार सवार चार लोगों की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि मंगलवार की सुबह फिर से एक और जिंदगी को डंपर ने कुचल दिया।
मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद के पास मंगलवार की सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। लोगों ने गुस्से में आकर हाईवे पर जाम भी लगाया। मगर हो क्या सकता था। डंपर को सीज करके पुलिस ने कार्रवाई का कॉलम पूरा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि डंपर से जिंदगी को कुचलने का यह मामला पहला नहीं है। हाल ही में 21 दिसंबर को नांगल थाना क्षेत्र में एक डंपर ने कार में टक्कर मार दी थी। जिसमें चार लोगों ने दम तोड़ा। डंपर में मिट्टी भरी होने की बात अफसरों से छुपाने और डंपर को बदलने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना से दो दिन पहले यानि 19 दिसंबर को मंडावली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े डंपर चालक को दूसरे डंपर ने कुचल दिया था।
- रात में किया जा रहा खनन
यूं तो रात में खनन करने का नियम नहीं है। मगर यह कागजों तक ही सीमित है। धरातल पर रात में भी खनन किया जा रहा है। जिससे प्रशासनिक अमले की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में खनन स्थल का मुआयना नहीं किया जा रहा है या फिर मिलीभगत करके मौन स्वीकृति दी जा रही है। मंगलवार की सुबह साढ़े पांच सड़क हादसा हुआ। इससे साफ जाहिर होता है कि खनन स्थल से खनिज सामग्री लेकर डंपर रात में निकला होगा।
- हादसे की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन
एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के निर्देशों के क्रम में नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी गांव के सामने एक खनन के डंपर से ट्रैक्टर की हुई भीषण टक्कर में चालक की मौत की जांच की जाएगी। उक्त प्रकरण की जांच एसडीएम, सीओ नजीबाबाद तथा खान निरीक्षक की टीम करेगी।

नजीबाबाद में मार्ग दुर्घटना के बाद सड़क पर जमा भीड़।
