{"_id":"574f312b4f1c1b4366109053","slug":"farmers-protest","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसानों का धरना-प्रदर्शन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसानों का धरना-प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो, बिजनौर
Updated Thu, 02 Jun 2016 12:32 AM IST
विज्ञापन

नांगल क्षेत्र की बरकातपुर चीनी मिल गेट पर तालाबंदी करते किसान।
बिजनौर के नजीबाबाद में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसानों ने उत्तम शुगर मिल बरकातपुर गेट पर तालाबंदी की। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने द्वारिकेश शुगर मिल के केन मैनेजर मार्केटिंग को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष लाल सिंह, बाबूराम तोमर, धर्मेंद्र राणा, राजीव सिंह, रमेश राजपूत, संदीप के नेतृत्व में किसानों ने उत्तम शुगर मिल बरकातपुर
पहुंचकर करीब 60 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक नरपत सिंह, जीएम केन डॉ. धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ केन
मैनेजर एसएस ढाका की उपस्थिति में किसानों ने लगभग एक बजे उत्तम शुगर मिल के मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया।
मिल प्रबंधन ने किसानों को 15 जून तक 230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 16 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मिल प्रबंधन के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद किसानों ने धरना खत्म किया ।उधर, किसानों ने द्वारिकेश शुगर मिल बुंदकी पर भी प्रदर्शन किया 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।
भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह, कोतवाली वीर सिंह, मदन चौहान, होशियार सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओपी गहलौत ने बुंदकी मिल के केन मैनेजर मार्केटिंग रतन सिंह को ज्ञापन सौंपा। द्वारिकेश शुगर मिल प्रशासन ने कहा कि 55 करोड़ रुपये सरकार से उन्हें बिजली बकाया मिलते ही 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ा हुआ गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा, इस पर किसान भड़क गए।
उधर, केन मैनेजर मार्केटिंग रतन सिंह ने बताया कि बुंदकी मिल 240 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान कर चुकी है। सरकार के निर्देशानुसार मिल बंद होने के तीन माह बाद बढ़े हुए मूल्य का भुगतान किया जाना है।
विज्ञापन

Trending Videos
भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष लाल सिंह, बाबूराम तोमर, धर्मेंद्र राणा, राजीव सिंह, रमेश राजपूत, संदीप के नेतृत्व में किसानों ने उत्तम शुगर मिल बरकातपुर
पहुंचकर करीब 60 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक नरपत सिंह, जीएम केन डॉ. धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ केन
मैनेजर एसएस ढाका की उपस्थिति में किसानों ने लगभग एक बजे उत्तम शुगर मिल के मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया।
मिल प्रबंधन ने किसानों को 15 जून तक 230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 16 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मिल प्रबंधन के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद किसानों ने धरना खत्म किया ।उधर, किसानों ने द्वारिकेश शुगर मिल बुंदकी पर भी प्रदर्शन किया 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह, कोतवाली वीर सिंह, मदन चौहान, होशियार सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओपी गहलौत ने बुंदकी मिल के केन मैनेजर मार्केटिंग रतन सिंह को ज्ञापन सौंपा। द्वारिकेश शुगर मिल प्रशासन ने कहा कि 55 करोड़ रुपये सरकार से उन्हें बिजली बकाया मिलते ही 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ा हुआ गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा, इस पर किसान भड़क गए।
उधर, केन मैनेजर मार्केटिंग रतन सिंह ने बताया कि बुंदकी मिल 240 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान कर चुकी है। सरकार के निर्देशानुसार मिल बंद होने के तीन माह बाद बढ़े हुए मूल्य का भुगतान किया जाना है।