{"_id":"697515f74658aff19c0f92f5","slug":"mother-fought-with-leopard-with-sickle-to-save-her-son-bijnor-news-c-27-1-smrt1007-170774-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बेटे को बचाने के लिए दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बेटे को बचाने के लिए दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई मां
विज्ञापन
विज्ञापन
बढ़ापुर। क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर के समीप गन्ने की छिलाई कर रही महिला के साथ गए उसके 10 वर्षीय पुत्र पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान साहसी महिला दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई, तब जाकर उसके पुत्र की जान बच पाई।
थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी शुक्रवार की शाम अपने 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ गांव के पास ही गन्ने की छिलाई करने गई थी। महिला गन्ने की छिलाई में लगी थी और उसका पुत्र वहीं पास में बैठा खेल रहा था। अचानक गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने प्रिंस पर हमला कर दिया। बेटे पर गुलदार के हमले को देख दरांती हाथ में लिए महिला गुलदार से भिड़ गई। कुसुम देवी के साहस के आगे गुलदार टिक नहीं सका और भाग खड़ा हुआ। महिला अपने घायल पुत्र प्रिंस को लेकर गांव पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया।
परिजन घायल प्रिंस को जिला अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर इनायतपुर वन चौकी के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।
साहूवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामवृक्ष राव ने बताया कि ग्राम इनायतपुर जंगल से सटा हुआ है घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के समीप दो पिंजरे लगवाए जा रहे है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी शुक्रवार की शाम अपने 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ गांव के पास ही गन्ने की छिलाई करने गई थी। महिला गन्ने की छिलाई में लगी थी और उसका पुत्र वहीं पास में बैठा खेल रहा था। अचानक गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने प्रिंस पर हमला कर दिया। बेटे पर गुलदार के हमले को देख दरांती हाथ में लिए महिला गुलदार से भिड़ गई। कुसुम देवी के साहस के आगे गुलदार टिक नहीं सका और भाग खड़ा हुआ। महिला अपने घायल पुत्र प्रिंस को लेकर गांव पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन घायल प्रिंस को जिला अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर इनायतपुर वन चौकी के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।
साहूवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामवृक्ष राव ने बताया कि ग्राम इनायतपुर जंगल से सटा हुआ है घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के समीप दो पिंजरे लगवाए जा रहे है।
