{"_id":"6975183989054e2b7307f1fc","slug":"petrol-pump-owner-honey-trapped-and-blackmailed-councillors-friend-arrested-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-170818-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पेट्रोल पंप स्वामी को हनीट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, सभासद दोस्त गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पेट्रोल पंप स्वामी को हनीट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, सभासद दोस्त गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर/किरतपुर। किरतपुर में एक पेट्रोलपंप स्वामी को हनीट्रैप में फंसाकर दस लाख की डिमांड की गई। इस मामले में पुलिस ने सभासद दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी महिला, दो सिपाही समेत चार लोगों की तलाश की जा रही है। सभासद और दोनों पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप स्वामी को कार्रवाई का डर दिखाकर पैसा देने के लिए मजबूर कर रहे थे।
किरतपुर के मोहल्ला अंसारियान निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ जनवरी को महिला की तीन बार कॉल आई। उसने मीठी मीठी बातें करते हुए मिलने की इच्छा जाहिर की। महिला के अनजान होने की वजह से मिलने से इनकार कर दिया। फिर नौ जनवरी को फोन आया। महिला मैसेज करके बार बार मिलने की बात करती रही। दस जनवरी को फिर फोन आया। बार-बार फोन आने के कारण बिजनौर मिलने गया तो महिला गाड़ी में बैठ गई। वह प्यार भरी बात करते हुए झांसे में लेकर रिमझिम होटल में ले गई। महिला ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से वीडियो भी बना ली।
21 जनवरी को पड़ोसी आदिल ने फोन करके अपने घर बुलाया, जहां पर थाना किरतपुर में तैनात सिपाही लालू यादव और पुनीत त्यागी भी मौजूद थे। जिन्होंने फौजिया की ओर से दिए गए शिकायती पत्र और वीडियो को दिखाया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे फिर से बुलाकर महिला को मैनेज करने की बात कही। आखिरकार दस लाख रुपये की डिमांड की गई। नगर पालिका परिषद किरतपुर के सभासद शाहवेज उर्फ शानू ने भी महिला को पैसे देकर मामले का निपटारा कराने की बात कही।
आरोप है कि साजिश में सभासद शाहवेज भी शामिल रहा। शाहवेज पहले से उसकी आर्थिक स्थिति जानता था और महिला से उसकी पहचान बताकर रकम की व्यवस्था कराने का आश्वासन देता रहा। ब्लैकमेल किए जाने पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच सीओ से कराई तो मामला सही पाया गया। एसपी के आदेश पर महिला फौजिया, सभासद शाहवेज, आदिल, सिपाही लालू यादव और सिपाही पुनीत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
Trending Videos
किरतपुर के मोहल्ला अंसारियान निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ जनवरी को महिला की तीन बार कॉल आई। उसने मीठी मीठी बातें करते हुए मिलने की इच्छा जाहिर की। महिला के अनजान होने की वजह से मिलने से इनकार कर दिया। फिर नौ जनवरी को फोन आया। महिला मैसेज करके बार बार मिलने की बात करती रही। दस जनवरी को फिर फोन आया। बार-बार फोन आने के कारण बिजनौर मिलने गया तो महिला गाड़ी में बैठ गई। वह प्यार भरी बात करते हुए झांसे में लेकर रिमझिम होटल में ले गई। महिला ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से वीडियो भी बना ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 जनवरी को पड़ोसी आदिल ने फोन करके अपने घर बुलाया, जहां पर थाना किरतपुर में तैनात सिपाही लालू यादव और पुनीत त्यागी भी मौजूद थे। जिन्होंने फौजिया की ओर से दिए गए शिकायती पत्र और वीडियो को दिखाया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे फिर से बुलाकर महिला को मैनेज करने की बात कही। आखिरकार दस लाख रुपये की डिमांड की गई। नगर पालिका परिषद किरतपुर के सभासद शाहवेज उर्फ शानू ने भी महिला को पैसे देकर मामले का निपटारा कराने की बात कही।
आरोप है कि साजिश में सभासद शाहवेज भी शामिल रहा। शाहवेज पहले से उसकी आर्थिक स्थिति जानता था और महिला से उसकी पहचान बताकर रकम की व्यवस्था कराने का आश्वासन देता रहा। ब्लैकमेल किए जाने पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच सीओ से कराई तो मामला सही पाया गया। एसपी के आदेश पर महिला फौजिया, सभासद शाहवेज, आदिल, सिपाही लालू यादव और सिपाही पुनीत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
