{"_id":"6931dcaad6f43b7f2a004765","slug":"naini-express-will-run-from-najibabad-to-kathgodam-for-two-days-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-166649-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: नजीबाबाद से काठगोदाम दो दिन संचालित होगी नैनी एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: नजीबाबाद से काठगोदाम दो दिन संचालित होगी नैनी एक्सप्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नजीबाबाद। देहरादून स्टेशन पर लोको पिट साइडिंग कार्य के कारण रेलवे दो दिन तक कई ट्रेनों को नजीबाबाद और लक्सर तक संचालित करेगा।
देहरादून से काठगोदाम के बीच संचालित नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस दो दिन काठगोदाम से नजीबाबाद के बीच संचालित होगी। देहरादून स्टेशन पर लोको पिड साइडिंग कार्य के कारण नैनी एक्सप्रेस 12091 और 12092 को काठगोदाम से नजीबाबाद स्टेशन तक संचालित होगी। उधर, काठगोदाम से देहरादून के बीच संचालित 14119 और 14120 एक्सप्रेस आठ से 10 फरवरी तक काठगोदाम से लक्सर तक संचालित होगी।
इनके अतिरिक्त सूबेदारगंज से देहरादून के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस 14113 अप सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक और देहरादून से सूबेदारगंज के बीच संचालित 14114 डाउन आठ से 10 दिसंबर तक सूबेदारगंज से लक्सर तक संचालित की जाएगी।
Trending Videos
देहरादून से काठगोदाम के बीच संचालित नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस दो दिन काठगोदाम से नजीबाबाद के बीच संचालित होगी। देहरादून स्टेशन पर लोको पिड साइडिंग कार्य के कारण नैनी एक्सप्रेस 12091 और 12092 को काठगोदाम से नजीबाबाद स्टेशन तक संचालित होगी। उधर, काठगोदाम से देहरादून के बीच संचालित 14119 और 14120 एक्सप्रेस आठ से 10 फरवरी तक काठगोदाम से लक्सर तक संचालित होगी।
इनके अतिरिक्त सूबेदारगंज से देहरादून के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस 14113 अप सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक और देहरादून से सूबेदारगंज के बीच संचालित 14114 डाउन आठ से 10 दिसंबर तक सूबेदारगंज से लक्सर तक संचालित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन