{"_id":"6931de6821f2e7018f033bad","slug":"the-construction-of-11-tube-wells-and-five-overhead-tanks-is-stalled-due-to-non-availability-of-land-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-166612-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: भूमि नहीं मिलने से 11 नलकूपों और पांच ओवरहेड टैंकों का निर्माण लटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: भूमि नहीं मिलने से 11 नलकूपों और पांच ओवरहेड टैंकों का निर्माण लटका
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
धामपुर नगर पालिका में कंडम हो चुका पानी की टंकी का ओवर हैड टैंक। संवाद
विज्ञापन
धामपुर। धामपुर नगर पालिका में अमृत-टू पेयजल योजना के अंतर्गत 11 नलकूपों तथा पांच नए ओवरहेड टैंकों का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन भूमि नहीं मिलने से निर्माण नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण हो जाता तो धामपुर में 19 नलकूप हो जाते और पांच ओवरहेड टैंकों के जरिए नागरिकों को पानी की आपूर्ति की जाती।
अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार धामपुर की आबादी लगभग 50 हजार थी जो वर्तमान में बढ़कर करीब 62 हजार के आसपास हो गई है। 11 नए नलकूप और पांच नए ओवरहेड टैंक बनने हैं। जल निगम की ओर से इनके लिए बार-बार जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन जमीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
61 क्लास वन पालिकाओं में हो चुका निर्माण : अमृत-वन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 200 नगर पालिकाओं में क्लास वन की 61 नगर पालिकाओं में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने का प्रावधान था। इसे संतृप्त कर लिया गया है। अब योजना-टू के अंतर्गत 139 नगर निकायों में नलकूपों और ओवर हेड टैंकों की स्थापना प्रस्तावित है। सरकार की ओर से आगामी 30 साल तक के लिए पेयजल योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है।
Trending Videos
अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार धामपुर की आबादी लगभग 50 हजार थी जो वर्तमान में बढ़कर करीब 62 हजार के आसपास हो गई है। 11 नए नलकूप और पांच नए ओवरहेड टैंक बनने हैं। जल निगम की ओर से इनके लिए बार-बार जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन जमीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
61 क्लास वन पालिकाओं में हो चुका निर्माण : अमृत-वन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 200 नगर पालिकाओं में क्लास वन की 61 नगर पालिकाओं में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने का प्रावधान था। इसे संतृप्त कर लिया गया है। अब योजना-टू के अंतर्गत 139 नगर निकायों में नलकूपों और ओवर हेड टैंकों की स्थापना प्रस्तावित है। सरकार की ओर से आगामी 30 साल तक के लिए पेयजल योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है।