{"_id":"6975152b42a37b537509f127","slug":"shop-suspended-for-distributing-less-ration-and-stock-scam-bijnor-news-c-27-1-bij1029-170758-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कम राशन बांटने व स्टॉक घोटाले में दुकान निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कम राशन बांटने व स्टॉक घोटाले में दुकान निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
स्योहारा। नगर में सरकारी राशन वितरण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। गुरुद्वारा रोड स्थित राशन डीलर सलीम अहमद द्वारा लाभार्थियों को कम राशन देने और स्टॉक में भारी कमी पाए जाने पर प्रशासन ने दुकान को निलंबित कर दिया है। जांच के बाद दुकान में बचे 13 कट्टे चावल को जब्त न कर दूसरे राशन डीलर को सौंपा गया है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन वितरण जारी रह सके। पूर्ति निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दे दी है
नगर निवासी अभिषेक और साबिया ने एसडीएम से शिकायत की थी कि राशन डीलर सलीम अहमद लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहा है और शेष राशन को बाहर बेच देता है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार और विनीत कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। 21 जनवरी को दोपहर जांच टीम दुकान पर पहुंची। जांच में मौके पर 52 क्विंटल गेहूं और 78 क्विंटल चावल कम पाया गया। जांच टीम ने कमलेश देवी, शबाना, नदीम, चमन, रजिया, यशोदा, जैबुनिशा, शहनाज, लक्ष्मी और नसीमा सहित 20 उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए। सभी ने आरोप लगाया कि उन्हें हर माह कम राशन मिलता था।
जांच आख्या के आधार पर एसडीएम के आदेश से सलीम अहमद की राशन की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही दुकान में शेष बचे 13 कट्टे चावल को नगर के दूसरे राशन डीलर जमील अहमद को सौंप दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके। पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्ति विभाग की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नगर निवासी अभिषेक और साबिया ने एसडीएम से शिकायत की थी कि राशन डीलर सलीम अहमद लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहा है और शेष राशन को बाहर बेच देता है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार और विनीत कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। 21 जनवरी को दोपहर जांच टीम दुकान पर पहुंची। जांच में मौके पर 52 क्विंटल गेहूं और 78 क्विंटल चावल कम पाया गया। जांच टीम ने कमलेश देवी, शबाना, नदीम, चमन, रजिया, यशोदा, जैबुनिशा, शहनाज, लक्ष्मी और नसीमा सहित 20 उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए। सभी ने आरोप लगाया कि उन्हें हर माह कम राशन मिलता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच आख्या के आधार पर एसडीएम के आदेश से सलीम अहमद की राशन की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही दुकान में शेष बचे 13 कट्टे चावल को नगर के दूसरे राशन डीलर जमील अहमद को सौंप दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके। पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्ति विभाग की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
