{"_id":"6948410112fe80dfc10d38e5","slug":"the-details-of-codeine-containing-syrup-smugglers-will-be-investigated-till-jammu-and-kashmir-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-168055-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जम्मू कश्मीर तक खंगाली जाएगी कोडीनयुक्त सिरप के तस्करों की कुंडली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जम्मू कश्मीर तक खंगाली जाएगी कोडीनयुक्त सिरप के तस्करों की कुंडली
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी को लेकर पूरे प्रदेश में हल्ला मचा हुआ है। तस्करी में शामिल होने का दाग बिजनौर के दामन पर भी लगा। हालांकि बिजनौर पुलिस ने चार आरोपियों को अब तक जेल भेज चुकी है। बिजनौर से जम्मू कश्मीर भी सिरप भेजा गया है। कश्मीर का कनेक्शन भी पुलिस की जांच के दायरे में आ चुका है।
हिमाचल प्रदेश में कोडीनयुक्त सिरप का उत्पादन हुआ। गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी ने इस लाइकेरेक्स-टी सिरप को बाजार में उतारा। प्रदेश के अन्य जिलों में आपूर्ति करने के साथ साथ यह सिरप बिजनौर भी भेजा गया। प्राथमिक जांच के बाद औषधि निरीक्षक ने शिव शक्ति बाला जी मेडिकोज से जुड़े अरुण कुमार निवासी मंगोलपुरा और साहित्य विहार निवासी शिवांशु सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले ऋषभ निवासी मंगोलपुरा का नाम भी प्रकाश में आया।
पुलिस ने अरुण, शिवांशु, ऋषभ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस मेडिकल स्टोर से खरीद करने वाले नहटौर के गांव जरीफपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पुनीत शनिवार को गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा एसवी मेडिकल स्टोर से जुड़े आकाश चौहान निवासी ज्ञान विहार और तुषार कुमार निवासी चक्कर चौराहा के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि सिरप की तस्करी में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। ै
Trending Videos
हिमाचल प्रदेश में कोडीनयुक्त सिरप का उत्पादन हुआ। गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी ने इस लाइकेरेक्स-टी सिरप को बाजार में उतारा। प्रदेश के अन्य जिलों में आपूर्ति करने के साथ साथ यह सिरप बिजनौर भी भेजा गया। प्राथमिक जांच के बाद औषधि निरीक्षक ने शिव शक्ति बाला जी मेडिकोज से जुड़े अरुण कुमार निवासी मंगोलपुरा और साहित्य विहार निवासी शिवांशु सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले ऋषभ निवासी मंगोलपुरा का नाम भी प्रकाश में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने अरुण, शिवांशु, ऋषभ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस मेडिकल स्टोर से खरीद करने वाले नहटौर के गांव जरीफपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पुनीत शनिवार को गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा एसवी मेडिकल स्टोर से जुड़े आकाश चौहान निवासी ज्ञान विहार और तुषार कुमार निवासी चक्कर चौराहा के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि सिरप की तस्करी में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। ै
