{"_id":"671a629599bc3398eb01ff46","slug":"up-news-terrorists-shot-shubham-of-bijnor-in-pulwama-as-soon-as-the-news-came-the-family-said-2024-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: पुलवामा में आतंकियों ने बिजनौर के शुभम को मारी गोली, खबर आते ही बोले परिजन...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: पुलवामा में आतंकियों ने बिजनौर के शुभम को मारी गोली, खबर आते ही बोले परिजन...
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 24 Oct 2024 08:38 PM IST
सार
शुभम पुलवामा के गांव बटागुंड में एक सैलून पर काम करता है। वह सुबह अपने कमरे से बाहर निकला तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। उसके हाथ में गोली लगी मगर वह खतरे से बाहर है।
विज्ञापन
शुभम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के गांव बटागुंड में बृहस्पतिवार को आतंकियों की गोली लगने से बिजनौर निवासी शुभम घायल हो गया। गोली लगने से बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शुभम को गोली लगने की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र किरतपुर के गांव मसनपुर बसेड़ा निवासी शुभम (23) पुत्र पीतांबर पुलवामा के गांव बटागुंड में सद्दाम की दुकान पर सैलून का काम करता है। पिछले करीब डेढ़ साल से वह वहां पर है। मार्च माह में 15 दिन के लिए घर आया था। इसके बाद अप्रैल माह के शुरू में वापस चला गया था। बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही वह अपने कमरे से बाहर निकला तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। एक गोली शुभम के हाथ में लगी। वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर उसका रूम पार्टनर बाहर आया और उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शुभम के पिता पीतांबर ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह करीब 11 बजे दुकान स्वामी ने फोन कर दी। बेटे को गोली लगने की खबर मिलने के बाद पीतांबर की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। वहीं बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। शुभम से बात होने के बाद ही परिवार ने राहत की सांस ली। पिता, बहन और अन्य रिश्तेदारों ने फोन पर उसका हालचाल जाना। शुभम तीन बहनों से छोटा है। जबकि वह एक भाई से बड़ा है।
पीताबंर सिंह ने बताया कि शुभम ने दोपहर दो बजे बात हुई थी। उसने कहा कि चिंता मत करो। हाथ में गोली लगी है। अब ठीक हूं और अस्पताल भर्ती है। इसके आगे पीतांबर ने कहा कि वह उसके पास जाएंगे। तभी पूरी घटना का पता चलेगा।