{"_id":"690a58d58b67f463670234e0","slug":"a-multi-storey-building-for-policemen-will-be-constructed-in-sheikhupur-at-a-cost-of-rs-4-crore-badaun-news-c-123-1-sbly1001-150286-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शेखूपुर में बनेगी पुलिसकर्मियों के लिए चार करोड़ से बहुमंजिला इमारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शेखूपुर में बनेगी पुलिसकर्मियों के लिए चार करोड़ से बहुमंजिला इमारत
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। शेखूपुर में पुलिस बल के लिए चार मंजिला आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने चार करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। यह परियोजना न केवल पुलिस बल की रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाएगी, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी।
इस भवन का निर्माण पुलिस विभाग की निगरानी में कराया जाएगा। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और कार्यदायी संस्था को काम सौंपने की तैयारी चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि निर्माण कार्य अगले कुछ हफ्तों में आरंभ कर दिया जाएगा। नई बहुमंजिला इमारत में पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास तैयार किए जाएंगे।
भवन में बिजली, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, और हर फ्लोर पर जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना पूरी होने के बाद शेखूपुर क्षेत्र में कई पुलिसकर्मियों को एक साथ आवास सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें रहने में काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में जिले में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो सरकारी आवास के अभाव में किराए पर या दूर-दराज इलाकों में रहने को मजबूर हैं। नई इमारत के बनने से उनकी यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही, यह परियोजना न केवल पुलिस बल की रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाएगी बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी।
Trending Videos
इस भवन का निर्माण पुलिस विभाग की निगरानी में कराया जाएगा। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और कार्यदायी संस्था को काम सौंपने की तैयारी चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि निर्माण कार्य अगले कुछ हफ्तों में आरंभ कर दिया जाएगा। नई बहुमंजिला इमारत में पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास तैयार किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भवन में बिजली, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, और हर फ्लोर पर जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना पूरी होने के बाद शेखूपुर क्षेत्र में कई पुलिसकर्मियों को एक साथ आवास सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें रहने में काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में जिले में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो सरकारी आवास के अभाव में किराए पर या दूर-दराज इलाकों में रहने को मजबूर हैं। नई इमारत के बनने से उनकी यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही, यह परियोजना न केवल पुलिस बल की रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाएगी बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी।