{"_id":"690a532c50d16ee3000a6b4c","slug":"union-minister-of-state-inaugurated-the-kakora-mela-badaun-news-c-123-1-bdn1036-150269-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन
विज्ञापन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगा शिविर। स्रोत- स्वयं
विज्ञापन
मेला ककोड़ा। रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गंगा तट पर विधिवत गंगा आरती कर आस्था का संदेश दिया। बता दें कि मेला 12 नवंबर तक चलेगा।
कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व से पूर्व ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो चुका है। सुबह से ही दूर-दराज़ के क्षेत्रों से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बसों और निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं। पूरा परिसर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा। बुधवार को मुख्य स्नान पर्व पर करीब सात लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की संभावना जताई जा रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मंत्री भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक हरीश शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, निवर्तमान विधायक धर्मेंद्र शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, जनप्रतिनिधि जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गंगा के किनारे तैराक और जल पुलिस तैनात की गई है। गंगा में बल्लियां लगाकर स्नान क्षेत्र को सीमांकित किया गया है ताकि कोई गहराई की ओर न जा सके। पीएसी और पुलिस बल लगातार निगरानी में जुटे हैं, वहीं ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रदर्शनी, सांस्कृतिक पंडाल और स्काउट कैंप बने आकर्षण का केंद्र
मेले में मंगलवार को प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मंच और स्काउट कैंप का भी उद्घाटन किया गया। शाम होते-होते गंगा तट रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया दिखाई दिया।
श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से मेले में मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसमें श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर को सुसज्जित करने में कार्यकर्ता दिनभर जुटे रहे। उद्घाटन के साथ ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
Trending Videos
कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व से पूर्व ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो चुका है। सुबह से ही दूर-दराज़ के क्षेत्रों से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बसों और निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं। पूरा परिसर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा। बुधवार को मुख्य स्नान पर्व पर करीब सात लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मंत्री भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक हरीश शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, निवर्तमान विधायक धर्मेंद्र शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, जनप्रतिनिधि जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गंगा के किनारे तैराक और जल पुलिस तैनात की गई है। गंगा में बल्लियां लगाकर स्नान क्षेत्र को सीमांकित किया गया है ताकि कोई गहराई की ओर न जा सके। पीएसी और पुलिस बल लगातार निगरानी में जुटे हैं, वहीं ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रदर्शनी, सांस्कृतिक पंडाल और स्काउट कैंप बने आकर्षण का केंद्र
मेले में मंगलवार को प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मंच और स्काउट कैंप का भी उद्घाटन किया गया। शाम होते-होते गंगा तट रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया दिखाई दिया।
श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से मेले में मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसमें श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर को सुसज्जित करने में कार्यकर्ता दिनभर जुटे रहे। उद्घाटन के साथ ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगा शिविर। स्रोत- स्वयं

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगा शिविर। स्रोत- स्वयं

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगा शिविर। स्रोत- स्वयं

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगा शिविर। स्रोत- स्वयं