{"_id":"690a534ef8019ab19c02e1a9","slug":"crowds-gathered-at-the-kakora-fair-causing-traffic-jams-for-two-kilometers-badaun-news-c-123-1-sbly1018-150274-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ककोड़ा मेले में उमड़े जनसैलाब से दो किलोमीटर तक लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ककोड़ा मेले में उमड़े जनसैलाब से दो किलोमीटर तक लगा जाम
विज्ञापन
कादरचौक में लगे जाम में फंसे वाहन व चालक। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। ककोड़ा गंगा घाट पर मुख्य स्नान आज बुधवार को होगा। इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। मंगलवार की सुबह से ही दो किलोमीटर तक जाम लग गया। जैसे-तैसे लोग मेला स्थल तक पहुंच सके। पुलिस को जाम की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद भी दिन में कई बार जाम लगता रहा। शाम को फिर से जाम ने लोगों की हालत खराब कर दी। चार किलोमीटर का सफर तय करने में दो से तीन घंटे तक लग गए।
ककोड़ा मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी जाम से जूझना पड़ा। मेला स्थल से लेकर ओमनगरिया गांव तक लगे जाम में करीब दो घंटे तक लोग फंसे रहे। दरअसल, मेला के मुख्य मार्ग के पास ही बदायूं रोड से कासगंज रोड जुड़ता है। यहां पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस स्थान पर रोड की चौड़ाई बढ़ाने में चूक का खामियाजा मेलार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। यहां मंगलवार को भीषण जाम लगा रहा। आज भी जाम से लोग परेशान रहेंगे।
जाम के कारण खेतों से होकर निकले लोग
जाम के कारण लोगों को अपने वाहन खेतों से होकर निकालने पड़े। मेला स्थल से बदायूं रोड पर गांव ओमनगरिया उर्फ तुल्तापुर की दूरी करीब दो किमी है। इस इलाके में चार किमी का सफर तय करने में दो से तीन घंटे लगे। इस रास्ते में कई स्थानों पर दलदल होने के कारण भी समस्या पैदा हुई। जाम में फंसे लोग व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए।
मेला स्थल पर सोमवार रात से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। मंगलवार को भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। देर रात तक सात लाख तक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद काफी संख्या में मेलार्थियों की वापसी भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मेला स्थल पर पहुंचने वाले वाहनों की संख्या भी कम नहीं हुई। इस कारण यहां जाम की समस्या बनी रही। व्यवस्थाएं संभालने में लगे पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए।
कादरचौक में भी कई स्थानों पर लगा जाम
ककोड़ा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात अपना ठिकाना मेले में कर लिया। ग्रामीण इलाकों के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बैलगाड़ियों से वापसी के दौरान कादरचौक में कुछ समय के लिए ठहरते गए। दरअसल, कादरचौक में मिठाई बाजार लगता है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पेठा, खजला, जलेबी खरीदते हैं। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ठहराव से कई बार जाम की स्थिति पैदा हुई।
ड्यूटी पर लगे एसआई की बिगड़ी हालत, हायर सेंटर रेफर
फैजगंज थाने में तैनात एसआई दिनेश कुमार की ककोड़ा मेले में ड्यूटी लगी है। मंगलवार को वह जाम न लगे इसके लिए वाहनों को हटाने-बचाने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौैरान उनकी हालत बिगड़ गई। मेले में बने अस्पताल में उनको दिखाया जहां से डॉक्टर ने उनको मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Trending Videos
ककोड़ा मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी जाम से जूझना पड़ा। मेला स्थल से लेकर ओमनगरिया गांव तक लगे जाम में करीब दो घंटे तक लोग फंसे रहे। दरअसल, मेला के मुख्य मार्ग के पास ही बदायूं रोड से कासगंज रोड जुड़ता है। यहां पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस स्थान पर रोड की चौड़ाई बढ़ाने में चूक का खामियाजा मेलार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। यहां मंगलवार को भीषण जाम लगा रहा। आज भी जाम से लोग परेशान रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम के कारण खेतों से होकर निकले लोग
जाम के कारण लोगों को अपने वाहन खेतों से होकर निकालने पड़े। मेला स्थल से बदायूं रोड पर गांव ओमनगरिया उर्फ तुल्तापुर की दूरी करीब दो किमी है। इस इलाके में चार किमी का सफर तय करने में दो से तीन घंटे लगे। इस रास्ते में कई स्थानों पर दलदल होने के कारण भी समस्या पैदा हुई। जाम में फंसे लोग व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए।
मेला स्थल पर सोमवार रात से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। मंगलवार को भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। देर रात तक सात लाख तक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद काफी संख्या में मेलार्थियों की वापसी भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मेला स्थल पर पहुंचने वाले वाहनों की संख्या भी कम नहीं हुई। इस कारण यहां जाम की समस्या बनी रही। व्यवस्थाएं संभालने में लगे पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए।
कादरचौक में भी कई स्थानों पर लगा जाम
ककोड़ा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात अपना ठिकाना मेले में कर लिया। ग्रामीण इलाकों के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बैलगाड़ियों से वापसी के दौरान कादरचौक में कुछ समय के लिए ठहरते गए। दरअसल, कादरचौक में मिठाई बाजार लगता है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पेठा, खजला, जलेबी खरीदते हैं। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ठहराव से कई बार जाम की स्थिति पैदा हुई।
ड्यूटी पर लगे एसआई की बिगड़ी हालत, हायर सेंटर रेफर
फैजगंज थाने में तैनात एसआई दिनेश कुमार की ककोड़ा मेले में ड्यूटी लगी है। मंगलवार को वह जाम न लगे इसके लिए वाहनों को हटाने-बचाने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौैरान उनकी हालत बिगड़ गई। मेले में बने अस्पताल में उनको दिखाया जहां से डॉक्टर ने उनको मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

कादरचौक में लगे जाम में फंसे वाहन व चालक। संवाद

कादरचौक में लगे जाम में फंसे वाहन व चालक। संवाद