{"_id":"69371fda0de89468e80fab94","slug":"a-new-police-station-will-be-built-in-kachla-asafpur-will-get-the-responsibility-of-reporting-post-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152436-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कछला में बनेगा नया थाना, आसफपुर को मिलेगा रिपोर्टिंग चौका का जिम्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कछला में बनेगा नया थाना, आसफपुर को मिलेगा रिपोर्टिंग चौका का जिम्मा
विज्ञापन
एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह।
- फोटो : बहराइच में सुबह के समय छाया कोहरा।
विज्ञापन
बदायूं। जिले में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने बड़ी पहल की है। सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए बदायूं जिले में एक नए थाने और एक नई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के गठन का रास्ता साफ हो गया है। एसएसपी ने इसका विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान रखने वाले गंगा किनारे बसे कछला कस्बे को नया थाना बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां त्योहारों पर गंगा में स्नान करने को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस नए थाना क्षेत्र में उझानी, मुजरिया और सहसवान थानों के कुछ हिस्से शामिल कर कुल 56 गांव जोड़े जाएंगे, जिससे करीब डेढ़ लाख की आबादी सीधे नए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कछला में नदी मार्ग, धार्मिक आवागमन, श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यापारिक गतिविधियों के चलते सुरक्षा जरूरतें बढ़ गई हैं, जिसके मद्देनज़र नया थाना बेहद आवश्यक महसूस किया जा रहा था। यह कासगंज जिले का बॉर्डर भी पड़ता है। अब तक उझानी थाना क्षेत्र में कछला है और यहां पर पुलिस चौकी है।
कानून-व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के लिए आसफपुर पुलिस चौकी है, उसे अब रिपोर्टिंग चौकी का जिम्मा दिया जाएगा। रिपोर्टिंग चौकी में ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को थाना मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस बदलाव के बाद आसफपुर जिला की तीसरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बन जाएगी। इससे पहले अब्दुल्लागंज और बिनावर को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा मिल चुका है। नई व्यवस्था लागू होने पर जिले में कुल थाने 25 व कुल पुलिस चौकियां 52 हो जाएंगी। (संवाद)
भवानीपुर खैरू में भी बनेगी नई चौकी
इसके साथ ही सहसवान क्षेत्र में भवानीपुर खैरू में एक नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारी है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा कवरेज और तेज हो जाएगा।
कछला थाना बनाने के लिए शासन में भेजा गया है प्रस्ताव : एसएसपी
कछला कस्बा में नया थाना व आसफपुर में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही सहसवान में एक नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। नए थाना और चौकियों के गठन से क्षेत्र में गश्त, घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और जनता को उपलब्ध पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में लंबी दूरी की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। - डॉ बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
Trending Videos
धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान रखने वाले गंगा किनारे बसे कछला कस्बे को नया थाना बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां त्योहारों पर गंगा में स्नान करने को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस नए थाना क्षेत्र में उझानी, मुजरिया और सहसवान थानों के कुछ हिस्से शामिल कर कुल 56 गांव जोड़े जाएंगे, जिससे करीब डेढ़ लाख की आबादी सीधे नए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कछला में नदी मार्ग, धार्मिक आवागमन, श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यापारिक गतिविधियों के चलते सुरक्षा जरूरतें बढ़ गई हैं, जिसके मद्देनज़र नया थाना बेहद आवश्यक महसूस किया जा रहा था। यह कासगंज जिले का बॉर्डर भी पड़ता है। अब तक उझानी थाना क्षेत्र में कछला है और यहां पर पुलिस चौकी है।
कानून-व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के लिए आसफपुर पुलिस चौकी है, उसे अब रिपोर्टिंग चौकी का जिम्मा दिया जाएगा। रिपोर्टिंग चौकी में ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को थाना मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस बदलाव के बाद आसफपुर जिला की तीसरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बन जाएगी। इससे पहले अब्दुल्लागंज और बिनावर को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा मिल चुका है। नई व्यवस्था लागू होने पर जिले में कुल थाने 25 व कुल पुलिस चौकियां 52 हो जाएंगी। (संवाद)
भवानीपुर खैरू में भी बनेगी नई चौकी
इसके साथ ही सहसवान क्षेत्र में भवानीपुर खैरू में एक नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारी है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा कवरेज और तेज हो जाएगा।
कछला थाना बनाने के लिए शासन में भेजा गया है प्रस्ताव : एसएसपी
कछला कस्बा में नया थाना व आसफपुर में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही सहसवान में एक नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। नए थाना और चौकियों के गठन से क्षेत्र में गश्त, घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और जनता को उपलब्ध पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में लंबी दूरी की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। - डॉ बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी

एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह।- फोटो : बहराइच में सुबह के समय छाया कोहरा।
