सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   A roadways bus ran over a couple and their daughter, who were riding a bike; the husband died.

Budaun News: रोडवेज बस ने बाइक सवार मासूम बेटी समेत दंपती को रौंदा, पति की मौत

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
A roadways bus ran over a couple and their daughter, who were riding a bike; the husband died.
थाने में खड़ी रोडवेज बस। संवाद
विज्ञापन
उझानी। दो साल की मासूम बेटी को दवा दिलाकर बाइक से घर लौट रहे दंपती को सामने से आ रही रोडवेज बस ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट भी नहीं लगाए थे। राहगीरों ने घायल महिला व मासूम बेटी का प्राथमिक उपचार कराया। उधर, बस चालक को कछला चौकी के पास पुलिस कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया।
Trending Videos

हादसा मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे बाइपास पर संतोष कुमारी श्रवण कुमार विद्या मंदिर कॉलेज के पास हुआ। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव होतीपुर निवासी उमेश यादव (30) पुत्र रामनिवास अपनी दो वर्षीय बेटी प्रियांशी को दवा दिलाने के लिए उझानी आए थे। साथ में पत्नी रजनी (28) भी थीं। लौटते समय सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लगते ही उमेश बस के पहिये के नीचे आ गए। पत्नी और बेटी छिटककर सड़क पर जा गिरीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलमेट नहीं लगाए होने की वजह से उमेश का सिर कुचल गया। काफी खून बह जाने से उमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद मौके पर जुटे राहगीरों और इलाके के लोगों को दौड़कर आता देख चालक रोडवेज बस कछला की ओर ले भागा। कछला में चौकी के सामने पुलिस कर्मियों ने बस चालक को अपने कब्जे में ले लिया। बस अलीगढ़ डिपो की है। एंबुलेंस के जरिये घायल महिला समेत तीनों को अस्पताल लाया गया।
चिकित्साधिकारी डॉ. आकांक्षा निधि ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। घायल रजनी और उसकी बेटी का प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंचे गए। घायल रजनी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने में देर कर दी। पुलिस एंबुलेंस का इंतजार करती रही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया है।

चाचा के अंतिम संस्कार से पहले गई उमेश की जान
रोडवेज बस की टक्कर से मृत बाइक सवार उमेश यादव के कुनबे के रिश्ते में चाचा की सोमवार शाम मृत्यु हो गई थी। पिता और भाइयों समेत परिवार के लोग उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कछला चले गए। उमेश की मासूम बेटी प्रियांशी को तेज बुखार था, सो वह पत्नी के साथ उसे दवा दिलाने के लिए उझानी चले पड़े। छोटे भाई राजेश ने बताया कि चाचा का अंतिम संस्कार पूरा होने से पहले ही हादसे के बारे में जानकारी मिली तो परिवार के लोग बाइकों समेत अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचे। उमेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी तीन संतान में एक बेटा और दो बेटियां हैं।



पैदल जा रहे बुजुर्ग की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत
- गांव घटपुरी के पास हुई घटना, हाईवे पर लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनावर। थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी के पास मंगलवार को हादसा हो गया। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव रुखाड़ा खौला निवासी मोहर सिंह (80) को सड़क पार करते समय रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए। पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेजकर यातायात सुचारू कराया है। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने बताया कि मोहर सिंह का परिवार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर में रहता है। वह मूल रूप से मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव रुखडा खौला में अपने नाती के पास रह रहे थे। मंगलवार को वह किसी काम से मालगांव गए थे। जहां पैदल सड़क पार करते समय बदायूं से बरेली की ओर जा रही रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने पहचान कराने के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजा है।

थाने में खड़ी रोडवेज बस। संवाद

थाने में खड़ी रोडवेज बस। संवाद

थाने में खड़ी रोडवेज बस। संवाद

थाने में खड़ी रोडवेज बस। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed