{"_id":"690a52d656683a39860f7e98","slug":"a-wave-of-faith-surged-on-the-banks-of-the-ganges-on-kartik-purnima-badaun-news-c-123-1-bdn1036-150259-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
विज्ञापन
ककोड़ा मेले में गंगा स्नान को उमड़े भक्त। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार से ही जिले के विभिन्न गंगा तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु दूर-दराज के क्षेत्रों से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बसों और निजी वाहनों से मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोर होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें कछला घाट से लेकर ककोड़ा मेला स्थल तक दिखाई दीं। बुधवार को यह संख्या सात लाख से अधिक पहुंचने का अनुमान है। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर हर हर गंगे के जयकारों से वातावरण गूंज उठा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और पीएसी बल के जवान घाटों पर तैनात हैं। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, वहीं नगर निकायों ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा है। आस्था, भक्ति और श्रद्धा से भरे इस पर्व पर गंगा तटों का दृश्य मनमोहक बना हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य जिलों से आए श्रद्धालु भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पुण्य अर्जित करने पहुंचे हैं।
लागू हुआ रूट डायवर्जन, 6 नवंबर रात तक रहेगा प्रभावी
- ककोड़ा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मिली छूट
संवाद न्यूज एजेंसी
कादरचौक। ककोड़ा मेले में उमड़ने वाली भीड़ और बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेले की सुचारु व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 से 6 नवंबर की रात तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
एसएसपी के अनुसार, बदायूं की ओर से कादरचौक होकर गंजडुंडवारा, अलीगंज, मैनपुरी की दिशा में जाने वाले हल्के व भारी वाहन अब उझानी और कासगंज मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी प्रकार, मैनपुरी और गंजडुंडवारा की ओर से बदायूं आने वाले वाहन गंजडुंडवारा से सहावर, कासगंज और उझानी मार्ग से होकर गुजरेंगे।
उन्होंने बताया कि यह रूट डायवर्जन केवल सामान्य यातायात के लिए लागू किया गया है। ककोड़ा मेले में आने-जाने वाले वाहनों जैसे श्रद्धालुओं की बसें, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आदि पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाएं रखें, ताकि मेले का आयोजन शांति व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
कछला घाट की हुई सफाई, लगा जेनरेटर
उझानी। कछला घाट पर मंगलवार पूर्वाह्न में सफाई अभियान चला। नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सफाई व्यवस्था पर गौर किया। उन्होंने गंगा में खतरे वाले प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग कराने की सलाह दी। मेला प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि घाट के दोनों ओर जहां भी गहराई अधिक है, उनके आसपास बैरिकेडिंग कराई गई है। बैरिकेडिंग से पहले आधा दर्जन नावों पर प्राइवेट गोताखोर मौजूद रहेंगे। घाट पर ही खोया- पाया कैंप लगेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये श्रद्धालुओं को सचेत रखा जाएगा। घाट पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर भी लगवाया गया। अपराह्न में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने घाट का निरीक्षण भी किया। संवाद
Trending Videos
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और पीएसी बल के जवान घाटों पर तैनात हैं। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, वहीं नगर निकायों ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा है। आस्था, भक्ति और श्रद्धा से भरे इस पर्व पर गंगा तटों का दृश्य मनमोहक बना हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य जिलों से आए श्रद्धालु भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पुण्य अर्जित करने पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लागू हुआ रूट डायवर्जन, 6 नवंबर रात तक रहेगा प्रभावी
- ककोड़ा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मिली छूट
संवाद न्यूज एजेंसी
कादरचौक। ककोड़ा मेले में उमड़ने वाली भीड़ और बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेले की सुचारु व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 से 6 नवंबर की रात तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
एसएसपी के अनुसार, बदायूं की ओर से कादरचौक होकर गंजडुंडवारा, अलीगंज, मैनपुरी की दिशा में जाने वाले हल्के व भारी वाहन अब उझानी और कासगंज मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी प्रकार, मैनपुरी और गंजडुंडवारा की ओर से बदायूं आने वाले वाहन गंजडुंडवारा से सहावर, कासगंज और उझानी मार्ग से होकर गुजरेंगे।
उन्होंने बताया कि यह रूट डायवर्जन केवल सामान्य यातायात के लिए लागू किया गया है। ककोड़ा मेले में आने-जाने वाले वाहनों जैसे श्रद्धालुओं की बसें, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आदि पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाएं रखें, ताकि मेले का आयोजन शांति व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
कछला घाट की हुई सफाई, लगा जेनरेटर
उझानी। कछला घाट पर मंगलवार पूर्वाह्न में सफाई अभियान चला। नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सफाई व्यवस्था पर गौर किया। उन्होंने गंगा में खतरे वाले प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग कराने की सलाह दी। मेला प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि घाट के दोनों ओर जहां भी गहराई अधिक है, उनके आसपास बैरिकेडिंग कराई गई है। बैरिकेडिंग से पहले आधा दर्जन नावों पर प्राइवेट गोताखोर मौजूद रहेंगे। घाट पर ही खोया- पाया कैंप लगेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये श्रद्धालुओं को सचेत रखा जाएगा। घाट पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर भी लगवाया गया। अपराह्न में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने घाट का निरीक्षण भी किया। संवाद

ककोड़ा मेले में गंगा स्नान को उमड़े भक्त। संवाद