{"_id":"694c473dfca0a34fe409cec7","slug":"an-fir-has-been-registered-against-the-sso-in-the-case-of-a-man-who-died-from-electrocution-after-climbing-a-pole-badaun-news-c-123-1-bdn1010-153552-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: खंभे पर चढ़े व्यक्ति की करंट से मौत के मामले में एसएसओ पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: खंभे पर चढ़े व्यक्ति की करंट से मौत के मामले में एसएसओ पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बिसौली। बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज जोड़ने वाले अधेड़ की करंट लगने से हुई मौत के मामले में एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लाइनमैन ने एसएसओ के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इधर, एसडीओ अमित कुमार और जेई मियां कुरैशी ने लाइनमैन रजनीश यादव और नेत्रपाल के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
यहां बता दें कि मंगलवार को नगर के आंवला रोड पर बिजली के पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहे प्रेमपाल (50 साल) निवासी धीमरपुरा की करंट लगने से मौत हो गई थी। उनके साथ लाइनमैन रजनीश यादव और नेत्रपाल थे। बुधवार को मृतक प्रेमपाल के पुत्र प्रमोद और लाइनमैन रजनीश यादव ने एसएसओ सौरभ के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। दोनों ने एसएसओ पर गलत लाइन पर शटडाउन देने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रमोद के प्रार्थनापत्र पर एसएसओ सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मामले के जांच की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वायरल ऑडियो बन सकता है घटना की जांच का आधार
इस घटना को लेकर वायरल ऑडियो में बदायूं रोड की लाइन पर शटडाउन देने की बात कह रहा है। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति बिजलीघर फोन करके गलत शटडाउन देने की बात करता है तथा प्रेमपाल के करंट लगने की जानकारी देता है।
अगर पूरी घटना को बारीकी से देखा जाए तो रजनीश यादव ने शटडाउन लिया फिर प्रेमपाल को बिजली के पोल पर किसने चढ़ा दिया। कौन सी लाइन पर शटडाउन दिया गया, यह तो जांच का विषय है ही लेकिन एक निजी व्यक्ति को पोल पर फ्यूज जोड़ने के लिए चढ़ाना पूरी घटना को नया मोड़ देता है।
Trending Videos
यहां बता दें कि मंगलवार को नगर के आंवला रोड पर बिजली के पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहे प्रेमपाल (50 साल) निवासी धीमरपुरा की करंट लगने से मौत हो गई थी। उनके साथ लाइनमैन रजनीश यादव और नेत्रपाल थे। बुधवार को मृतक प्रेमपाल के पुत्र प्रमोद और लाइनमैन रजनीश यादव ने एसएसओ सौरभ के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। दोनों ने एसएसओ पर गलत लाइन पर शटडाउन देने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रमोद के प्रार्थनापत्र पर एसएसओ सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मामले के जांच की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल ऑडियो बन सकता है घटना की जांच का आधार
इस घटना को लेकर वायरल ऑडियो में बदायूं रोड की लाइन पर शटडाउन देने की बात कह रहा है। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति बिजलीघर फोन करके गलत शटडाउन देने की बात करता है तथा प्रेमपाल के करंट लगने की जानकारी देता है।
अगर पूरी घटना को बारीकी से देखा जाए तो रजनीश यादव ने शटडाउन लिया फिर प्रेमपाल को बिजली के पोल पर किसने चढ़ा दिया। कौन सी लाइन पर शटडाउन दिया गया, यह तो जांच का विषय है ही लेकिन एक निजी व्यक्ति को पोल पर फ्यूज जोड़ने के लिए चढ़ाना पूरी घटना को नया मोड़ देता है।
