{"_id":"694c474586c1659d1a07c476","slug":"the-wedding-took-place-at-a-mass-marriage-ceremony-but-the-bride-has-not-been-sent-off-even-after-a-month-badaun-news-c-123-1-bdn1010-153526-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सामूहिक विवाह में हुई शादी, एक माह बाद भी दुल्हन नहीं की विदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सामूहिक विवाह में हुई शादी, एक माह बाद भी दुल्हन नहीं की विदा
विज्ञापन
विज्ञापन
फैजगंज बेहटा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी होने के बाद दुल्हन के पिता और भाई ने बाद में विदा करने की बात कही थी। बाद में जब वर पक्ष के लोग विदा कराने पहुंचे तो उन्होंने दुल्हन की विदा करने से मना कर दिया। अब वर पक्ष ने थाने में दिए प्रार्थनापत्र में शादी में सरकार की ओर से दिया सामान वापस कराने की मांग की है।
संभल जिला के थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर निवासी बीनू पुत्र शंकर सिंह की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विगत 27 नवम्बर को थाना फैजगंज बेहटा के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। सरकार ने वर पक्ष की ओर से सोने के कुंडल, चांदी की पायल और कपड़े दिए थे।
शादी के बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल नहीं गई। उसे मायके वाले अपने साथ ले गए। कहा कि अगले महीने अपने घर से विदा करेंगे। वर पक्ष ने उन पर भरोसा कर लिया और एक महीना इंतजार किया। एक महीने के बाद विदा कराने वर पक्ष पहुंचा तो दुल्हन के परिजनों ने विदा करने से इंकार कर दिया।
इस पर दूल्हे के पिता शंकर सिंह ने थाने में शिकायती पत्र दिया है और मांग की है कि शादी में सरकार ने वरपक्ष की ओर से जो कीमती सामान दिया गया, वापस दिलाया जाए।
Trending Videos
संभल जिला के थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर निवासी बीनू पुत्र शंकर सिंह की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विगत 27 नवम्बर को थाना फैजगंज बेहटा के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। सरकार ने वर पक्ष की ओर से सोने के कुंडल, चांदी की पायल और कपड़े दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल नहीं गई। उसे मायके वाले अपने साथ ले गए। कहा कि अगले महीने अपने घर से विदा करेंगे। वर पक्ष ने उन पर भरोसा कर लिया और एक महीना इंतजार किया। एक महीने के बाद विदा कराने वर पक्ष पहुंचा तो दुल्हन के परिजनों ने विदा करने से इंकार कर दिया।
इस पर दूल्हे के पिता शंकर सिंह ने थाने में शिकायती पत्र दिया है और मांग की है कि शादी में सरकार ने वरपक्ष की ओर से जो कीमती सामान दिया गया, वापस दिलाया जाए।
