{"_id":"694d072c3589dddd090d94c8","slug":"young-man-poisoned-on-a-roadways-bus-in-budaun-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: रोडवेज बस में जहरखुरानी... गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को किया बेहोश, नकदी-फोन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: रोडवेज बस में जहरखुरानी... गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को किया बेहोश, नकदी-फोन चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:14 PM IST
सार
दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर बदायूं आ रहे युवक को किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसका फोन और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से मेहनत-मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा युवक रोडवेज बस में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानी के बाद युवक को बेहोशी की हालत में रोडवेज बस से उस्मानपुर के निकट उतार दिया गया। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर बदायूं रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव कौमी निवासी रामभजन (20 वर्ष) पुत्र रामरतन दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। बीते दिनों वह दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था। वह रोडवेज बस में सवार हुआ था, जो टिकट के अनुसार कौशांबी डिपो की बताई जा रही है। बस में सफर के दौरान किसी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके पास से दो मोबाइल फोन तथा करीब आठ हजार रुपये नकद निकाल लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक को सड़क किनारे छोड़कर चले गए चालक-परिचालक
बेहोशी की हालत में होश में आने पर रामभजन ने बताया कि उसने रोडवेज में विधिवत टिकट कटवाया था, जिस पर 162 रुपये बकाया भी अंकित है। उसके पास एक बैग भी था, जो घटना के बाद गायब मिला। आरोप है कि जहरखुरानी के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक उसे उस्मानपुर के पास सड़क किनारे छोड़कर चले गए।
सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने उस्मानपुर के निकट सड़क किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तत्काल थाना जरीफनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया।
