सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   An overbridge will be constructed in the city at the Data Ganj road and Chhatuiya crossing on the Mathura-Bareilly highway.

Budaun News: शहर में दातागंज मार्ग व मथुरा-बरेली हाईवे की छतुइया क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
An overbridge will be constructed in the city at the Data Ganj road and Chhatuiya crossing on the Mathura-Bareilly highway.
केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर बदायूं में रेलवे के दो ओवरब्रिज व दिल्ली व लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में बढ़ते यातायात दबाव और लगातार लगने वाले जाम से जल्द ही आमजन को बड़ी राहत मिलने वाली है। शहर के दातागंज मार्ग स्थित रेल क्रॉसिंग और मथुरा–बरेली हाईवे के छतुइया रेलवे क्रॉसिंग पर अब अंडरपास के बजाय रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। विभागीय सर्वे और स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इन दोनों मार्ग पर हर दिन करीब बीस हजार वाहन गुजरते है।
Trending Videos

बताया जा रहा है कि दातागंज मार्ग पर पहले अंडरपास बनाने की योजना थी, लेकिन तकनीकी व यातायात संबंधी कारणों से इसे बदलते हुए अब ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। दातागंज मार्ग शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बरेली जिले को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। इनमें गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली, भारी मालवाहक वाहन और लंबी दूरी की बसें भी शामिल हैं। रेल फाटक बंद होने के कारण यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता था, जिससे किसानों, व्यापारियों और आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह मथुरा–बरेली हाईवे पर स्थित छतुइया रेल फाटक भी यातायात की दृष्टि से अत्यंत व्यस्त है। यहां रेलवे ओवरब्रिज बनने से हाईवे पर आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। ओवरब्रिज बनने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की खपत कम होने से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बदायूं–दातागंज रोड स्थित रेल फाटक पर अंडरपास की जगह ओवरब्रिज तथा मथुरा–बरेली हाईवे के छतुइया रेल फाटक पर रेल ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराया। रेल मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए शीघ्र निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया है।

किसानों और व्यापार को होगा सीधा लाभ
रेलवे ओवरब्रिज बनने से गन्ना किसानों को सबसे अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है। गन्ना पेराई सत्र के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें रेल फाटक पर लग जाती थीं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। अब निर्बाध यातायात से किसानों के साथ-साथ व्यापारियों और उद्योगों को भी लाभ मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

दिल्ली–लखनऊ के लिए सीधे ट्रेन की सौगात भी जल्द
- सबसे पहले कासगंज, बदायूं से बरेली होकर दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की है तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। जिले के लोगों को दिल्ली और लखनऊ सीधी रेल सेवा से जोड़ने की दिशा में पहल शुरू हो गई है। इससे जिले के यात्रियों को बरेली या अन्य बड़े जंक्शनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सबसे पहले कासगंज, बदायूं से बरेली होकर दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है। केंद्रीय रेलमंत्री ने भी इसकी मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में इंटरसिटी एक्सप्रेस बरेली से दिल्ली के बीच संचालित होती है, लेकिन अब इसे कासगंज–बदायूं–बरेली मार्ग होते हुए दिल्ली तक चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत होकर लागू होता है तो यह बदायूं जिले के लिए पहली ऐसी ट्रेन होगी, जो सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ेगी। इससे रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले नौकरीपेशा लोगों, छात्रों, व्यापारियों और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसी क्रम में बदायूं से राज्य की राजधानी लखनऊ के लिए नई ट्रेन चलाने को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई है। बदायूं–लखनऊ सीधी रेल सेवा शुरू होने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि प्रशासनिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी तेज और सुगम हो सकेगी।

विकास को मिलेगी रफ्तार
नई रेल सेवाओं के शुरू होने से बदायूं जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। व्यापारियों को राजधानी और बड़े बाजारों से सीधा संपर्क मिलेगा, वहीं युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही जिले का पर्यटन और निवेश संभावनाएं भी मजबूत होंगी। दिल्ली और लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन की संभावनाओं से जिलेभर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग के पूरी होने की उम्मीद जगी है। जनपदवासियों का मानना है कि यदि यह योजना धरातल पर उतरती है, तो बदायूं रेल मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

हाल ही में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बदायूं जिले की रेल संबंधी समस्याओं और आवश्यकताओं को विस्तार से रखा। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बरेली से दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को कासगंज से बदायूं होते हुए बरेली से दिल्ली तक संचालन कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर में दातागंज मार्ग व उझानी के पास मथुरा-बरेली हाईवे के छतुइया रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने को मंजूरी मिली है। -बीएल वर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर बदायूं में रेलवे के दो ओवरब्रिज व दिल्ली व लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर बदायूं में रेलवे के दो ओवरब्रिज व दिल्ली व लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर बदायूं में रेलवे के दो ओवरब्रिज व दिल्ली व लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर बदायूं में रेलवे के दो ओवरब्रिज व दिल्ली व लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed