{"_id":"690a5215480e54becd00f159","slug":"bike-riders-uncle-killed-nephew-injured-in-car-collision-badaun-news-c-123-1-sbly1018-150256-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
दातागंज। बरेली मार्ग पर कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा नन्हे (60) की मौत हो गई, जबकि भतीजा रिंकू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा, जहां से घायल को प्रथम उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शव को जिला मुख्यालय भेजा गया है।
बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी नन्हें पुत्र तोताराम अपने भतीजे रिंकू पुत्र इंद्रपाल के साथ दातागंज किसी रिश्तेदारी में बाइक से आए थे। मंगलवार को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बरेली रोड समरेर चौकी क्षेत्र में तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में नन्हे की मौत हो गई। रिंकू को हल्की चोट आई है। कार चालक हादसे के बाद भाग निकला।
कार चालक को पुलिस तलाश कर रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम को शव लेकर परिजन घर चले गए।
Trending Videos
बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी नन्हें पुत्र तोताराम अपने भतीजे रिंकू पुत्र इंद्रपाल के साथ दातागंज किसी रिश्तेदारी में बाइक से आए थे। मंगलवार को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बरेली रोड समरेर चौकी क्षेत्र में तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में नन्हे की मौत हो गई। रिंकू को हल्की चोट आई है। कार चालक हादसे के बाद भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक को पुलिस तलाश कर रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम को शव लेकर परिजन घर चले गए।