{"_id":"6923596e6df387386d088ad9","slug":"blocks-of-ice-fell-from-the-sky-discussions-about-dropping-them-from-airplanes-badaun-news-c-123-1-sbly1006-151498-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली, हवाई जहाज से गिराने की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली, हवाई जहाज से गिराने की चर्चा
विज्ञापन
बर्फ की सिल गिरने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
बिल्सी। कस्बे के मोहल्ला संख्या आठ स्थित एक ईंट-भट्टे पर रविवार सुबह करीब 9 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक एक बर्फ की सिल्ली आकर ज़मीन पर गिर पड़ी। हादसे के दौरान वहां काम कर रहा मजदूर और उसका परिवार बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह दिल्ली जाने वाला हवाई मार्ग है।
संभव है कि किसी एंबुलेंस प्लेन या अन्य किसी हवाई जहाज ने यह सिल्ली गिराई हो।गांव दिधौनी निवासी वीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सुबह करीब नौ बजे मिट्टी से कच्ची ईंट बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आसमान की तरफ से अचानक जोरदार धमाके के साथ बर्फ की एक बड़ी सिल्ली उनके पास आकर गिरी। सिल्ली गिरते ही आसपास काम कर रहीं नंदनी, सोमेंद्र, काजल, पूनम और संगीता घबरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। सिल्ली का वजन करीब 25-30 किलो तक आंका जा रहा है। जहां सिल्ली गिरी वहां हल्का गड्ढा भी हो गया है।
तेजी से जमीन पर गिरते ही बिखर गई बर्फ की सिल्ली
लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा कि बर्फ की सिल्ली आखिर आसमान से कैसे गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिल्ली जमीन पर टकराते ही कई टुकड़ों में बिखर गई। उसके छोटे-छोटे हिस्से दूर-दूर तक जा गिरे। बर्फ की सिल्ली गिरने की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। लोग इसे देखने के लिए ईंट भट्टे पर उमड़ पड़े। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह सिल्ली आसमान से गिरी है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।
गुणा भदरौल गांव के खेतों में पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
करीब दस साल पहले कादरचौक इलाके के गुणा भदरौल गांव में भी खेतों में बर्फ की सिल्ली गिरने का मामला सामने आया था। उस समय ग्रामीणों ने बताया था कि आसमान से एक हवाई जहाज निकला था, जिसके बाद ही बर्फ की सिल्ली नीचे गिरी थी। अब रविवार को बिल्सी में भी बर्फ की सिल्ली गिरने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि कहीं किसी हवाई जहाज से तो यह नहीं गिरी है।
मौसमी प्रक्रिया नहीं है कारण
मीडिया के माध्यम से बदायूं में आसमान से बर्फ की सिल्ली जमीन पर गिरने की जानकारी मिली है। इस समय इस तरह की कोई मौसमी प्रक्रिया, इसका कारण नहीं है। इसके अतिरिक्त बिना किसी प्रामाणिक तथ्यों के कुछ भी कहना सम्भव नहीं है। - अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ
नहीं हुआ कोई नुकसान
बर्फ की सिल्ली का वजन करीब 25-30 किलो तक रहा होगा। बर्फ की सिल्ली कहां से यहां पहुंची, इसका पता नहीं लग सका है। उक्त घटना की जैसे ही सूचना मिली कोतवाली पुलिस को वहां भेजा गया। घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जांच की जा रही है। - प्रेमपाल सिंह, एसडीएम, बिल्सी
Trending Videos
संभव है कि किसी एंबुलेंस प्लेन या अन्य किसी हवाई जहाज ने यह सिल्ली गिराई हो।गांव दिधौनी निवासी वीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सुबह करीब नौ बजे मिट्टी से कच्ची ईंट बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आसमान की तरफ से अचानक जोरदार धमाके के साथ बर्फ की एक बड़ी सिल्ली उनके पास आकर गिरी। सिल्ली गिरते ही आसपास काम कर रहीं नंदनी, सोमेंद्र, काजल, पूनम और संगीता घबरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। सिल्ली का वजन करीब 25-30 किलो तक आंका जा रहा है। जहां सिल्ली गिरी वहां हल्का गड्ढा भी हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजी से जमीन पर गिरते ही बिखर गई बर्फ की सिल्ली
लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा कि बर्फ की सिल्ली आखिर आसमान से कैसे गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिल्ली जमीन पर टकराते ही कई टुकड़ों में बिखर गई। उसके छोटे-छोटे हिस्से दूर-दूर तक जा गिरे। बर्फ की सिल्ली गिरने की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। लोग इसे देखने के लिए ईंट भट्टे पर उमड़ पड़े। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह सिल्ली आसमान से गिरी है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।
गुणा भदरौल गांव के खेतों में पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
करीब दस साल पहले कादरचौक इलाके के गुणा भदरौल गांव में भी खेतों में बर्फ की सिल्ली गिरने का मामला सामने आया था। उस समय ग्रामीणों ने बताया था कि आसमान से एक हवाई जहाज निकला था, जिसके बाद ही बर्फ की सिल्ली नीचे गिरी थी। अब रविवार को बिल्सी में भी बर्फ की सिल्ली गिरने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि कहीं किसी हवाई जहाज से तो यह नहीं गिरी है।
मौसमी प्रक्रिया नहीं है कारण
मीडिया के माध्यम से बदायूं में आसमान से बर्फ की सिल्ली जमीन पर गिरने की जानकारी मिली है। इस समय इस तरह की कोई मौसमी प्रक्रिया, इसका कारण नहीं है। इसके अतिरिक्त बिना किसी प्रामाणिक तथ्यों के कुछ भी कहना सम्भव नहीं है। - अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ
नहीं हुआ कोई नुकसान
बर्फ की सिल्ली का वजन करीब 25-30 किलो तक रहा होगा। बर्फ की सिल्ली कहां से यहां पहुंची, इसका पता नहीं लग सका है। उक्त घटना की जैसे ही सूचना मिली कोतवाली पुलिस को वहां भेजा गया। घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जांच की जा रही है। - प्रेमपाल सिंह, एसडीएम, बिल्सी

बर्फ की सिल गिरने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। संवाद