सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Father of student accused of filling water bottles with urine arrested, all four sent to jail

Budaun News: पानी की बोतलों में पेशाब भरने के आरोपी छात्रों के पिता गिरफ्तार, चारों जेल भेजे

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
Father of student accused of filling water bottles with urine arrested, all four sent to jail
विज्ञापन
उसहैत (बदायूं)। थाना उसहैत क्षेत्र के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भरकर बैग में रखने के आरोपी चार छात्रों के पिता पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos

शनिवार को मामला सामने आने के बाद एक अभिभावक ने थाना उसहैत में तहरीर देकर शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि स्कूल में पढ़ने वाली कुछ हिन्दू छात्राओं ने बताया कि उनकी बोतलों से दुर्गंध आ रही है। जांच करने पर पता चला कि गैर समुदाय के तीन छात्रों ने बोतलों में पेशाब भरकर छात्राओं के बैग में रख दी थीं। ये छात्र क्लास से छात्राओं के बाहर जाने पर ऐसा करते आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

छात्राओं के अभिभावकों ने तुरंत स्कूल पहुंचकर कड़ा विरोध जताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि आरोपी तीन नहीं बल्कि चार छात्र हैं। फिर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चार छात्रों की पहचान करते हुए उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया। इन छात्रों के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने कागजों में उनके नाम गोपनीय रखे हैं। छात्रों के पिता पर माहौल खराब करने का आरोप है। उन्हें रविवार को एसडीएम दातागंज के न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

माहौल हो गया था तनावपूर्ण
घटना के खुलासा के बाद छात्राओं के अभिभावकों में नाराजगी है। घटना के बाद स्कूल परिसर में भीड़ जमा हो गई थी और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। करनी सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की थी। इसी माहौल को भांपते हुए पुलिस ने फिलहाल छात्रों के पिता को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।अभिभावकों का यह भी कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।



पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, क्षेत्र में गश्त तेज

घटना के बाद उसहैत कस्बे और स्कूल के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में उसहैत पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। एसपी सिटी ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। पुलिस लगातार लोगों से संवाद कर रही है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

--------------

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, टीम गठित

बदायूं। डीआईओएस लालजी यादव ने उसहैत के विद्यालय में हुई घटना के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी विद्यालय में मौजूद सभी पक्षों से बातचीत कर तथ्य जुटाएगी। प्रत्येक बिंदु पर स्थिति की समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपेगी। इसके बाद ही दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय होगी।
जांच समिति में राजकीय विद्यालयों के तीन प्रधानाचार्यों को शामिल किया गया है, ताकि पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्ष हो और संवेदनशीलता के साथ। टीम में राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं के प्रधानाचार्य गुलनवाज आलम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अल्पना कुमार और राजकीय हाईस्कूल खुनक की प्रधानाचार्य नूतन को नामित किया गया है। दो महिला प्रधानाचार्यों को शामिल करने का उद्देश्य यह है कि छात्राओं की बात बिना किसी झिझक और दबाव के सुनी जा सके। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed