{"_id":"69235930bc9999204906d377","slug":"chief-ministers-public-service-started-at-20-percent-reduced-fare-badaun-news-c-123-1-sbly1018-151496-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 20 प्रतिशत कम किराए पर मुख्यमंत्री जनता सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 20 प्रतिशत कम किराए पर मुख्यमंत्री जनता सेवा शुरू
विज्ञापन
रोडवेज स्टैंड पर खडी बसें। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। परिवहन निगम ने जिले के पांच ग्रामीण रूटों पर मुख्यमंत्री जनता बस सेवा शुरू की है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अन्य बसों से 20 प्रतिशत कम किराये पर इन रूटों पर दस बसें लगाई गईं हैं।
डिपो के बेड़े में 108 निगम व 44 अनुबंधित बसें हैं। शासन ने हाल ही में मुख्यमंत्री जनता सेवा संचालित करने की घोषणा की थी। रविवार को जिले में इसके तहत पांच रूटाें पर दस बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीण अंचल को जोड़ने का काम किया गया है।
जिले के बिसौली-आसफपुर, बदायूं-आंवला मार्ग, सहसवान से भवानीपुर, दातागंज-देवचरा जाने के लिए अब तक डग्गामार वाहनों का ही सहारा था। सालों से यात्री असुरक्षित वाहनों से सफर करते आ रहे थे। कई बार इन वाहनों से बड़े हादसे भी होते रहे हैं। अब इन बसों के संचालन से देहात के लोगों को सस्ता सफर मिलेगा, वहीं सुरक्षित यात्रा भी कर सकेंगे।
डिपो के एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय को पांच मार्गाें पर दस बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल को सुविधा प्रदान करना है।
Trending Videos
डिपो के बेड़े में 108 निगम व 44 अनुबंधित बसें हैं। शासन ने हाल ही में मुख्यमंत्री जनता सेवा संचालित करने की घोषणा की थी। रविवार को जिले में इसके तहत पांच रूटाें पर दस बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीण अंचल को जोड़ने का काम किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के बिसौली-आसफपुर, बदायूं-आंवला मार्ग, सहसवान से भवानीपुर, दातागंज-देवचरा जाने के लिए अब तक डग्गामार वाहनों का ही सहारा था। सालों से यात्री असुरक्षित वाहनों से सफर करते आ रहे थे। कई बार इन वाहनों से बड़े हादसे भी होते रहे हैं। अब इन बसों के संचालन से देहात के लोगों को सस्ता सफर मिलेगा, वहीं सुरक्षित यात्रा भी कर सकेंगे।
डिपो के एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय को पांच मार्गाें पर दस बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल को सुविधा प्रदान करना है।