Budaun News: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, सूचना पर पहुंचे सिपाही से मारपीट, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
बदायूं में हादसे की सूचना पर पहुंचे सिपाही के साथ कार सवार युवक ने मारपीट कर दी। इसके बाद मौके से भाग गया। सिपाही ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार
बदायूं में बुधवार रात 12 बजे कार सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गई। पुलिस को सूचना मिली तो चीता मोबाइल सवार दो सिपाही मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि जानकारी लेते समय कार चालक ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। सिपाही की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी कार चालक ने भी सिपाही पर अभद्रता करने व मारपीट करने के आरोप में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी रजत प्रताप सिंह हाल में बरेली सिविल लाइंस में रह रहा है। बुधवार की रात वह एक शादी समारोह में अपने साथियों के साथ बदायूं आया था। देर रात घर लौटते समय सिविल लाइंस क्षेत्र के मिशन स्कूल के पास उसकी कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद जब तक सवार कार से बाहर निकले तब तक चालक ट्रक भगा ले गया। रजत ने थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी थी।
रात 12 बजे पुलिस को दी सूचना
क्राइम इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि रात करीब 12 बजे थाने के सीयूजी नंबर पर फोन आया था। बताया था कि मिशन स्कूल के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई है। सूचना मिलने पर उन्होंने चीता मंडी को मौके पर भेज दिया। सिपाही लवलेश अपने एक अन्य साथी के साथ मौके पर पहुंचा। मामले की जानकारी ले रहे थे कि कार सवार बरेली निवासी रजत प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह ने सिपाही लवलेश के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब तक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भी कार छोड़कर मौके से भाग चुके थे। कार को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचाया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पीड़ित सिपाही के शिकायती पत्र पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। कार ट्रक के पीछे से भिड़ गई थी।
सरकारी काम में बाधा व सिपाही से मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने व सिपाही के साथ मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का आरोप है कि युवक ने नशे की हालत में उत्पात मचाया। इसी वजह से कार ट्रक से टकरा गई थी।
आरोपी के पिता ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप
रजत के पिता राजीव कुमार सिंह जिले के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। वह भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनका आरोप है कि बेटे की कार ट्रक से टकरा गई थी। हादसे की वजह से वह घबराया हुआ था। बेटे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों से ट्रक पकड़ने को कहा तो सिपाहियों ने दो हजार रुपये की मांग की। इसी के चलते दोनों में बहस हो गई। सिपाही ने मारपीट कर दी। सिपाही के साथ मारपीट का आरोप निराधार है। वह थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर सिपाही की जांच कराके कार्रवाई कराएंगे।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।