सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Jacket sales pick up as the winter progresses

Budaun News: सर्दी बढ़ते ही जैकेट की बिक्री ने पकड़ा जोर

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
Jacket sales pick up as the winter progresses
नेपाली बाजार में जैकेट खरीद करते युवा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले में ठंड बढ़ते ही बाजारों में जैकेट्स की बिक्री जोर पकड़ चुकी है। ठिठुरन से बचने के लिए सबसे अधिक मांग लेदर जैकेट की है, जो इस समय बाइक चलाने वाले युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। हवा को अंदर न जाने देने और स्टाइलिश लुक देने वाली ये जैकेट फैशन ट्रेंड को पूरी तरह बदल रही है। इसके अलावा स्टाइलिश हुडी और ओवरसाइज कोट भी युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। बाजार में लेदर जैकेट की कीमत 2500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है। शहर में नेपाली बाजार, वूलन बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
Trending Videos


बाजार में गर्म कपड़ों की कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं। वहीं, युवाओं को सबसे ज्यादा लेदर की जैकेट पसंद आ रही है। काफी समय पहले लेदर की जैकेट की बिक्री अधिक होती थी। समय के साथ अन्य तरह की जैकेट ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, एक बार फिर से लोगों में लेदर जैकेट का क्रेज देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला मुख्यालय के अलावा बिसौली, सहसवान, उझानी, दातागंज के बाजार में कपड़ों की कई दुकानें हैं। जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर ग्राहकों की मौजूदगी से कारोबारी भी खुश हैं। यहां लेदर जैसी दिखने वाली जैकेट्स की कई वैरायटी उपलब्ध हैं।

दुकानदार राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार रेंज 2500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। कॉलेज जाने वाले छात्र और युवा प्रोफेशनल्स जैकेट की सबसे ज्यादा मांग कर रहे हैं।

नेपाली बाजार में जैकेट खरीद करते युवा। संवाद

नेपाली बाजार में जैकेट खरीद करते युवा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed