{"_id":"693b13aab7bc6a9acb09c2f5","slug":"jacket-sales-pick-up-as-the-winter-progresses-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152637-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सर्दी बढ़ते ही जैकेट की बिक्री ने पकड़ा जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सर्दी बढ़ते ही जैकेट की बिक्री ने पकड़ा जोर
विज्ञापन
नेपाली बाजार में जैकेट खरीद करते युवा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले में ठंड बढ़ते ही बाजारों में जैकेट्स की बिक्री जोर पकड़ चुकी है। ठिठुरन से बचने के लिए सबसे अधिक मांग लेदर जैकेट की है, जो इस समय बाइक चलाने वाले युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। हवा को अंदर न जाने देने और स्टाइलिश लुक देने वाली ये जैकेट फैशन ट्रेंड को पूरी तरह बदल रही है। इसके अलावा स्टाइलिश हुडी और ओवरसाइज कोट भी युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। बाजार में लेदर जैकेट की कीमत 2500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है। शहर में नेपाली बाजार, वूलन बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
बाजार में गर्म कपड़ों की कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं। वहीं, युवाओं को सबसे ज्यादा लेदर की जैकेट पसंद आ रही है। काफी समय पहले लेदर की जैकेट की बिक्री अधिक होती थी। समय के साथ अन्य तरह की जैकेट ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, एक बार फिर से लोगों में लेदर जैकेट का क्रेज देखने को मिल रहा है।
जिला मुख्यालय के अलावा बिसौली, सहसवान, उझानी, दातागंज के बाजार में कपड़ों की कई दुकानें हैं। जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर ग्राहकों की मौजूदगी से कारोबारी भी खुश हैं। यहां लेदर जैसी दिखने वाली जैकेट्स की कई वैरायटी उपलब्ध हैं।
दुकानदार राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार रेंज 2500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। कॉलेज जाने वाले छात्र और युवा प्रोफेशनल्स जैकेट की सबसे ज्यादा मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
बाजार में गर्म कपड़ों की कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं। वहीं, युवाओं को सबसे ज्यादा लेदर की जैकेट पसंद आ रही है। काफी समय पहले लेदर की जैकेट की बिक्री अधिक होती थी। समय के साथ अन्य तरह की जैकेट ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, एक बार फिर से लोगों में लेदर जैकेट का क्रेज देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय के अलावा बिसौली, सहसवान, उझानी, दातागंज के बाजार में कपड़ों की कई दुकानें हैं। जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर ग्राहकों की मौजूदगी से कारोबारी भी खुश हैं। यहां लेदर जैसी दिखने वाली जैकेट्स की कई वैरायटी उपलब्ध हैं।
दुकानदार राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार रेंज 2500 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। कॉलेज जाने वाले छात्र और युवा प्रोफेशनल्स जैकेट की सबसे ज्यादा मांग कर रहे हैं।

नेपाली बाजार में जैकेट खरीद करते युवा। संवाद