{"_id":"6935c9e63eb5a4e68c0217bb","slug":"crowd-of-patients-increased-in-jan-arogya-mela-medicines-were-given-after-examination-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152370-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जन आरोग्य मेले में बढ़ी मरीजों की भीड़, जांच के बाद दी दवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जन आरोग्य मेले में बढ़ी मरीजों की भीड़, जांच के बाद दी दवाएं
विज्ञापन
कादरचौक में आरोग्य मेला में स्वस्थ्य परीक्षण कराते लोग। संवाद
विज्ञापन
बदायूं/म्याऊं। जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। सुबह से ही मरीजों की भीड़ स्वास्थ्य परीक्षण कराने उमड़ पड़ी। अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार व त्वचा रोगों से ग्रस्त मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उनका परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराईं। वहीं, सीएमओ ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूरा बरेला का निरीक्षण किया। वहां पर सुधार के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने रविवार को जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। वह दोपहर करीब एक म्याउं क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूरा बरेला पहुंचे। वहां पर उन्होंने पाया कि डॉक्टर मरीजों का परीक्षण रहे थे। साथ ही मरीजों को दवा का वितरण किया जा रहा थाा। सीएमओ ने पूरे केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको टूटी खिड़कियां व क्षतिग्रस्त शीशे दिखाई दिए। इस पर उन्होंने उनको जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सफाई, रजिस्टर, दवा स्टॉक व वैक्सीनेशन गतिविधियों की भी समीक्षा की। अपराह्न 2:30 बजे तक कुल 54 मरीज परीक्षण करा चुके थे।
बुखार-खांसी के मरीजों की संख्या रही अधिक
उहसैत। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेले में दोपहर 12:30 बजे तक 35 मरीजों ने दवाएं लीं। प्रभारी डॉ. रजिया ने बताया कि खांसी-बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा शुगर, टाइफाइड और दाद-खाज के मरीज भी पहुंचे। खेड़ा जलालपुर की नन्ही ने बताया कि चार दिन से तेज बुखार था, जांच में टाइफाइड निकला है। भूंडी निवासी पूनम ने बताया कि उनके गले में गांठ जैसा कुछ है, इलाज के लिए आई हैं। अस्पताल में समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संवाद
मलेरिया-टाइफाइड सहित सभी रिपोर्ट आईं सामान्य
दबतोरी। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में अपराह्न एक बजे तक 55 मरीज दवाएं लेकर जा चुके थे। अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मिले। डॉ. जहीर अहमद की सलाह पर 12 मरीजों की खून की जांच हुई, जिनमें तीन मलेरिया, एक टाइफाइड, दो पीलिया व एक एचआईवी की जांच की गई, सभी रिपोर्ट सामान्य आईं। छह शुगर जांच भी सामान्य रहीं।
कादरचौक। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बादुल्लागंज में आयोजित आरोग्य शिविर में 32 मरीज पहुंचे। डॉ. गुलफाम ने सभी मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा दी। ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। तीन मरीजों की खून जांच भी की गई। स्वास्थ्य टीम सुबह से सक्रिय रही और मरीजों को समय पर उपचार दिया गया। संवाद
तीन में शुगर की पुष्टि, अन्य रिपोर्टें सामान्य
फैजगंज बेहटा। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले में अपराह्न दो बजे तक 98 मरीज पहुंचे, जिनमें 75 का परीक्षण किया गया। 15 मरीजों की जांच हुई। इसमें तीन में शुगर मिली, अन्य सभी मरीजों की रिपोर्ट सामान्य रहीं। डॉ. इरम ने मरीजों को देखा, फार्मासिस्ट निशाकर शर्मा ने दवाएं वितरित कीं। होम्योपैथी डॉ. प्रियंका कुशवाहा ने 13 मरीजों को, जबकि आयुर्वेद डॉ. अनिल कुमार ने 12 मरीजों को देखा। एलटी जावेद अहमद ने टीबी मरीजों की जांच की। संवाद
Trending Videos
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने रविवार को जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। वह दोपहर करीब एक म्याउं क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूरा बरेला पहुंचे। वहां पर उन्होंने पाया कि डॉक्टर मरीजों का परीक्षण रहे थे। साथ ही मरीजों को दवा का वितरण किया जा रहा थाा। सीएमओ ने पूरे केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको टूटी खिड़कियां व क्षतिग्रस्त शीशे दिखाई दिए। इस पर उन्होंने उनको जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सफाई, रजिस्टर, दवा स्टॉक व वैक्सीनेशन गतिविधियों की भी समीक्षा की। अपराह्न 2:30 बजे तक कुल 54 मरीज परीक्षण करा चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुखार-खांसी के मरीजों की संख्या रही अधिक
उहसैत। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आरोग्य मेले में दोपहर 12:30 बजे तक 35 मरीजों ने दवाएं लीं। प्रभारी डॉ. रजिया ने बताया कि खांसी-बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा शुगर, टाइफाइड और दाद-खाज के मरीज भी पहुंचे। खेड़ा जलालपुर की नन्ही ने बताया कि चार दिन से तेज बुखार था, जांच में टाइफाइड निकला है। भूंडी निवासी पूनम ने बताया कि उनके गले में गांठ जैसा कुछ है, इलाज के लिए आई हैं। अस्पताल में समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संवाद
मलेरिया-टाइफाइड सहित सभी रिपोर्ट आईं सामान्य
दबतोरी। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में अपराह्न एक बजे तक 55 मरीज दवाएं लेकर जा चुके थे। अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मिले। डॉ. जहीर अहमद की सलाह पर 12 मरीजों की खून की जांच हुई, जिनमें तीन मलेरिया, एक टाइफाइड, दो पीलिया व एक एचआईवी की जांच की गई, सभी रिपोर्ट सामान्य आईं। छह शुगर जांच भी सामान्य रहीं।
कादरचौक। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बादुल्लागंज में आयोजित आरोग्य शिविर में 32 मरीज पहुंचे। डॉ. गुलफाम ने सभी मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा दी। ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। तीन मरीजों की खून जांच भी की गई। स्वास्थ्य टीम सुबह से सक्रिय रही और मरीजों को समय पर उपचार दिया गया। संवाद
तीन में शुगर की पुष्टि, अन्य रिपोर्टें सामान्य
फैजगंज बेहटा। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले में अपराह्न दो बजे तक 98 मरीज पहुंचे, जिनमें 75 का परीक्षण किया गया। 15 मरीजों की जांच हुई। इसमें तीन में शुगर मिली, अन्य सभी मरीजों की रिपोर्ट सामान्य रहीं। डॉ. इरम ने मरीजों को देखा, फार्मासिस्ट निशाकर शर्मा ने दवाएं वितरित कीं। होम्योपैथी डॉ. प्रियंका कुशवाहा ने 13 मरीजों को, जबकि आयुर्वेद डॉ. अनिल कुमार ने 12 मरीजों को देखा। एलटी जावेद अहमद ने टीबी मरीजों की जांच की। संवाद

कादरचौक में आरोग्य मेला में स्वस्थ्य परीक्षण कराते लोग। संवाद

कादरचौक में आरोग्य मेला में स्वस्थ्य परीक्षण कराते लोग। संवाद
