{"_id":"6339e85b0afae41cbb7492dc","slug":"deteriorating-system-in-the-race-to-take-photographs-badaun-news-bly4995679130","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदायूं की सीमा में कई जगह डिप्टी सीएम का स्वागत, फोटो खिंचवाने की होड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदायूं की सीमा में कई जगह डिप्टी सीएम का स्वागत, फोटो खिंचवाने की होड़
सार
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ फोटो खिंचाने को लेकर होड़ रही।कई लोगों ने जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता को भी शिकायती पत्र दिए।संवाद- फोटो : BADAUN डिप्टी सीएम ने बाईपास स्थित रानी आवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विज्ञापन
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण डिप्टी सीएम। संवाद
- फोटो : BADAUN
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ फोटो खिंचाने को लेकर होड़ रही। इस कारण कई बार अव्यवस्था तक पैदा हो गई। सुरक्षा कर्मियों को भीड़ संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।
डिप्टी सीएम का बदायूं आने पर भाजपाइयों ने पुठी सराय के पास जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया। बिनावर में विधायक महेश गुप्ता ने स्वागत किया। पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के पास बाईपास स्थित रानी आवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इन लोगों की रही मौजूदगी-
अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, डीके भारद्वाज, चेयरमैन दीपमाला गोयल, शरदेंदु पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, अशोक भारतीय, हरिओम पाराशरी, बुधपाल सिंह, दयाराम व्यास, शिशुपाल शाक्य, ओमकृष्ण सागर, अमित पाठक, सैनरा वैश्य, धीरेंद्र गुप्ता, शारदाकांत शर्मा, अरुण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, किशनचंद्र शर्मा, शंकर गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह, अमित प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र मिनोचा, हर्षवर्धन राजपूत, सुशील सक्सेना, ईओ जेपी यादव, अजय तोमर, संदीप सक्सेना आदि।
ई लोगों ने दिए प्रार्थना पत्र
उझानी। डिप्टी सीएम के सामने कई लोगों ने शिकायत पत्र दिए। कई लोगों ने जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता को भी शिकायती पत्र दिए। मंच पर डिप्टी सीएम ने विधायकों और पूर्व विधायकों से भी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं बताईं
उझानी। शेखूपुर के पूर्व विधायक धमेंद्र शाक्य ने डिप्टी सीएम के सामने राजकीय मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को रखा। बताया कि कई बार गंभीर रोगियों को भर्ती नहीं किया जाता। यहां से लोगों को बरेली, अलीगढ़, सैफई जाना होता है।
Trending Videos
डिप्टी सीएम का बदायूं आने पर भाजपाइयों ने पुठी सराय के पास जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया। बिनावर में विधायक महेश गुप्ता ने स्वागत किया। पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के पास बाईपास स्थित रानी आवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन लोगों की रही मौजूदगी-
अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, डीके भारद्वाज, चेयरमैन दीपमाला गोयल, शरदेंदु पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, अशोक भारतीय, हरिओम पाराशरी, बुधपाल सिंह, दयाराम व्यास, शिशुपाल शाक्य, ओमकृष्ण सागर, अमित पाठक, सैनरा वैश्य, धीरेंद्र गुप्ता, शारदाकांत शर्मा, अरुण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, किशनचंद्र शर्मा, शंकर गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह, अमित प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र मिनोचा, हर्षवर्धन राजपूत, सुशील सक्सेना, ईओ जेपी यादव, अजय तोमर, संदीप सक्सेना आदि।
ई लोगों ने दिए प्रार्थना पत्र
उझानी। डिप्टी सीएम के सामने कई लोगों ने शिकायत पत्र दिए। कई लोगों ने जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता को भी शिकायती पत्र दिए। मंच पर डिप्टी सीएम ने विधायकों और पूर्व विधायकों से भी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं बताईं
उझानी। शेखूपुर के पूर्व विधायक धमेंद्र शाक्य ने डिप्टी सीएम के सामने राजकीय मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को रखा। बताया कि कई बार गंभीर रोगियों को भर्ती नहीं किया जाता। यहां से लोगों को बरेली, अलीगढ़, सैफई जाना होता है।

शहर में प्रवेश के समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। संवाद- फोटो : BADAUN

डिप्टी सीएम ने बाईपास स्थित रानी आवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संवाद- फोटो : BADAUN