{"_id":"6931f40880df27c66a06e52e","slug":"he-bought-the-land-through-fraud-and-sold-it-to-a-noida-firm-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152174-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: फर्जीबाड़ा कर खुद खरीदी जमीन और नोएडा की फर्म को बेच दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: फर्जीबाड़ा कर खुद खरीदी जमीन और नोएडा की फर्म को बेच दी
विज्ञापन
विज्ञापन
दातागंज। फर्जी विक्रेता को खड़ाकर जमीन खुद अपने नाम बिकवा ली और बाद में जमीन नोएडा की एक फर्म को बेच दी। असली जमीन मालिक को जब अपनी जमीन बिक जाने की जानकारी हुई तो उसने सीओ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा मजरा निवासी मानसिंह की नौ बीघा जमीन कटकोरा के रकबा में है। उसने बताया कि दो सितंबर 25 को उसके नाम के झूठे दस्तावेज और आधारकार्ड में हेराफेरी कर दूसरे किसी व्यक्ति को खड़ा कर नगरिया खनू निवासी एक व्यक्ति ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली। इसमें शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के पंखा खेड़ा निवासी अलीहसन और नगरिया खनू के ऋषिपाल गवाह बने। बाद में 16 सितंबर 25 को यह जमीन फिलोरल रीयलटेक प्रालि के नाम बेच दी गई। अपने बैंक खाते में उनसे लिए एक चेक से बड़ी रकम भी ली है।
जब असली जमीन मालिक कुंडरा मजरा निवासी मानसिंह को यह पता लगा तो वह सन्न रह गया। सीओ दातागंज को पूरे ब्योरे के साथ शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की। कोतवाल वेदपाल ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं जमीन की बिकवाली में खेल
दातागंज तहसील में जमीन बिकवाली में खेल के तमाम मामले पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। नौनी टिकन्ना में एक महिला की जमीन ऐसे ही बेच दी गई थी। सिकौरा और रुदैली भुड़ेली में भी फर्जी बैनामे में ऐसी शिकायतों की जांच चल रही है।
बैनामों की संख्या अधिक होती है, इसलिए आधार कार्ड क्यूआर कोड से चेक करने का समय नहीं होता। आधार कार्ड के नंबरों को चेक करके बैनामा करा दिया जाता है। -रामवीर यादव, प्रभारी सब रजिस्टार, दातागंज
Trending Videos
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा मजरा निवासी मानसिंह की नौ बीघा जमीन कटकोरा के रकबा में है। उसने बताया कि दो सितंबर 25 को उसके नाम के झूठे दस्तावेज और आधारकार्ड में हेराफेरी कर दूसरे किसी व्यक्ति को खड़ा कर नगरिया खनू निवासी एक व्यक्ति ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली। इसमें शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के पंखा खेड़ा निवासी अलीहसन और नगरिया खनू के ऋषिपाल गवाह बने। बाद में 16 सितंबर 25 को यह जमीन फिलोरल रीयलटेक प्रालि के नाम बेच दी गई। अपने बैंक खाते में उनसे लिए एक चेक से बड़ी रकम भी ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब असली जमीन मालिक कुंडरा मजरा निवासी मानसिंह को यह पता लगा तो वह सन्न रह गया। सीओ दातागंज को पूरे ब्योरे के साथ शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की। कोतवाल वेदपाल ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं जमीन की बिकवाली में खेल
दातागंज तहसील में जमीन बिकवाली में खेल के तमाम मामले पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। नौनी टिकन्ना में एक महिला की जमीन ऐसे ही बेच दी गई थी। सिकौरा और रुदैली भुड़ेली में भी फर्जी बैनामे में ऐसी शिकायतों की जांच चल रही है।
बैनामों की संख्या अधिक होती है, इसलिए आधार कार्ड क्यूआर कोड से चेक करने का समय नहीं होता। आधार कार्ड के नंबरों को चेक करके बैनामा करा दिया जाता है। -रामवीर यादव, प्रभारी सब रजिस्टार, दातागंज