{"_id":"6931f3f29091c1455c0ea03c","slug":"special-campaign-on-6th-and-7th-schools-having-polling-stations-will-remain-open-badaun-news-c-123-1-sbly1006-152165-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: छह और सात को विशेष अभियान, खुले रहेंगे मतदेय स्थल वाले स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: छह और सात को विशेष अभियान, खुले रहेंगे मतदेय स्थल वाले स्कूल
विज्ञापन
बीएलओ को सम्मानित करते एसडीएम प्रेमपाल सिंह। संवाद
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
बदायूं। एसआईआर के काम में तेजी लाने के उद्देश्य से छह और सात दिसंबर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन दोनों दिन सभी मतदेय स्थल वाले स्कूल, काॅलेज खुले रहेंगे। साथ ही सभी जगहों पर बीएलओ भी तैनात रहेंगे।
डीएम अवनीश राय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत चार नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में छह और सात दिसंबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं। इन दोनों तिथियों में जनपद के सभी उन विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है, जहां मतदेय स्थल स्थापित हैं।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्रों का वितरण व संग्रह का कार्य करेंगे। इस अभियान में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी सहयोग करेंगे, ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके। इसी के साथ डीएम ने शेखूपुर विधानसभा में तैनात बीएलओ सुहैला परवीन, ककराला पर तैनात बीएलओ आसिम अली खान को उनके बूथ पर शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने व सभी गणना प्रपत्रों को वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट के साथ सफलतापूर्वक मैपिंग कर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा बदायूं विधानसभा के तहत सुपरवाइजर आकाश सक्सेना को उनके सभी 10 बूथों का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के लिए सम्मानित किया गया।
एसडीएम ने बीएलओ को किया सम्मानित
बिल्सी। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के गांव जरसैनी के बूथ संख्या 66 के बीएलओ अक्षय कुमार दीक्षित ने समय से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उनके इस सराहनीय प्रयास पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने उन्हें प्रशस्तिपत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, अक्षांत पटेल, मोहम्मद मियां, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डीएम अवनीश राय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत चार नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में छह और सात दिसंबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं। इन दोनों तिथियों में जनपद के सभी उन विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है, जहां मतदेय स्थल स्थापित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्रों का वितरण व संग्रह का कार्य करेंगे। इस अभियान में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी सहयोग करेंगे, ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके। इसी के साथ डीएम ने शेखूपुर विधानसभा में तैनात बीएलओ सुहैला परवीन, ककराला पर तैनात बीएलओ आसिम अली खान को उनके बूथ पर शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने व सभी गणना प्रपत्रों को वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट के साथ सफलतापूर्वक मैपिंग कर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा बदायूं विधानसभा के तहत सुपरवाइजर आकाश सक्सेना को उनके सभी 10 बूथों का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के लिए सम्मानित किया गया।
एसडीएम ने बीएलओ को किया सम्मानित
बिल्सी। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के गांव जरसैनी के बूथ संख्या 66 के बीएलओ अक्षय कुमार दीक्षित ने समय से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उनके इस सराहनीय प्रयास पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने उन्हें प्रशस्तिपत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, अक्षांत पटेल, मोहम्मद मियां, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद

बीएलओ को सम्मानित करते एसडीएम प्रेमपाल सिंह। संवाद- फोटो : reasi news