सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   fake call center gang defrauded ten thousand people its network was spread across the country

ठगों का कॉल सेंटर: नाम बदलकर फोन पर बात करती थीं युवतियां, देशभर में फैला गिरोह का नेटवर्क; सरगना की तलाश

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार

बदायूं में साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को नई सराय मोहल्ले में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। यहां से चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह कॉल सेंटर ठगों का गिरोह संचालित चल रहा था, जिसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर से अब तक 10 हजार लोगों को ठगा जा चुका था। 

fake call center gang defrauded ten thousand people its network was spread across the country
बदायूं में पकड़े गए पांच आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बदायूं में फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के सरगना अभी पुलिस पकड़ में नहीं आ सके है। पुलिस इनके नाम हेम सिंह व सलीम तो बता रही है, लेकिन यह कौन हैं और किस प्रदेश के रहने वाले हैं, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को नई सराय मोहल्ले में 11 महीने से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया था। 

Trending Videos


एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक ये लोग निजी कंपनियों और फैक्टरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस दोनों आरोपी हेम सिंह और सलीम की तलाश कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि उन दोनों के इशारे पर देशभर में कई जगह चल रहे इसी तरह के फर्जी कॉल सेंटर से अब तक 10 हजार लोगों को ठगा जा चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि बदायूं की चार युवतियां व एक युवक इन ठगों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े थे। फरवरी 2025 से शहर में यह फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए है उनमें अब तक यह गिरोह करीब दस हजार लोगों को देश से लेकर विदेशों में निजी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है। इन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 50 हजार से अधिक मोबाइल फोन नंबर भी खंगाले हैं।

साइबर सेल में पहुंचीं शिकायतें तो हुआ खुलासा 
करीब 11 महीने से शहर के नई सराय मोहल्ले के एक मकान में ठगी का धंधा चल रहा था, लेकिन इसके बारे में पुलिस को पता नहीं लग सका। बीते दिनों जब साइबर सेल में ऐसी दस शिकायतें पहुंचीं तो इस मामले में जांच तेज हुई। पुलिस को करीब तीन माह से इस गिरोह की भनक थी, लेकिन पुख्ता जानकारी न होने के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस गिरोह द्वारा दिए गए लालच ने ही जिले की चार युवतियों व एक युवक को अपराधी बना दिया। 

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के ठगों का नेटवर्क बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों में फैला है। गिरोह के मुख्य सरगना उनके साथ कॉल सेंटर पर काम करने वाली युवतियों व युवक से फोन पर ही बात कर सभी जानकारी देते थे। दूसरे प्रदेशों से मोबाइल नंबर भी फेक आईडी से यह उपलब्ध करवाने का काम करते थे।

लोगों को दूसरे नाम से कॉल करके बनाते थे शिकार 
गिरोह में काम करने वाले सभी युवक व युवतियां फोन कर लोगों को अपने बदले हुए नाम बताते थे। पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी विवेक खुद को राजीव के नाम से कॉल करता था। उसकी सिम भी राजीव के नाम से थी और वह कभी मुंबई तो कभी बिहार का रहने वाला बताता था। ऐसे ही आकांक्षा पटेल को रिया शर्मा के नाम की सिम दी गई थी। अंशू पटेल को भी रिया शर्मा, ईशा साहू को नाव्या शर्मा व कृतिका शर्मा के नाम की दो सिम दी गईं थीं। 

मीनाक्षी को निधि शर्मा नाम की सिम उपलब्ध कराई गई थी। यह सभी लोग अपना असली नाम छुपाकर फर्जी नामों से ही कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करते आ रहे थे। ठग गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है। जिले में भी अभी कई आरोपी और पकड़े जा सकते हैं। पुलिस की जांच में इस तरह की बातें सामने आई है। हालांकि गिरोह के ज्यादातर सरगना दूसरे प्रदेशों के ही बताए जा रहे हैं। 

यह माल हुआ बरामद 
लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, लैपटॉप चार्जर, सात स्मार्ट फोन, चार मोबाइल कीपैड, सात मोबाइल चार्जर, 23 सिम कार्ड, एक एचडीएफ मुंबई की स्टांप मौहर, एक हाजिरी रजिस्टर, चार कॉपी, एक किरायेनामा की फोटोकॉपी बरामद की गई।

15 लोगों को वीजा देकर विदेश भेजने की थी तैयारी
एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिले से 15 लोगों को विदेश का वीजा दिलाकर इस ठगी की दुनिया में धकेला गया था। गनीमत रही कि वह सभी लोगों को पुलिस ने विदेश जाने से पहले ही रोक लिया। इन लोगों को विदेश में एक लाख रुपये महीने तक नौकरी देने का लालच दिया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि लोगों को इस तरह के लालच में नहीं फंसना चाहिए। इसके लिए भी अभियान चलवाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

शहर से दस किलोमीटर की दूरी के रहने वाले सभी आरोपी
गिरोह के सभी चार युवती व एक युवक शहर से दस किलोमीटर की दूरी के रहने वाले वाले निकले हैं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गोविंद नगला निवासी विवेक है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव बरातेगदार की रहने वाली आकांक्षा पटेल है। लखनपुर गांव की रहने वाली अंशू पटेल है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के कस्बा गुलड़िया निवासी ईशा साहू है, जबकि मीनाक्षी उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरायमयखेड़ा की रहने वाली है।  

नौकरी के लालच में ठगी के धंधे में फंसे 
नौकरी और रुपये कमाने का ऐसा लालच कि युवतियां भी लोगों से ठगी करने लगीं। युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उनको 15 हजार रुपये महीने के वेतन पर रखा गया था। उनको पता नहीं था कि वह एक दिन जेल भी जा सकती हैं। बताया कि सभी युवतियां पढ़ी लिखी हैं। कोई बीएससी तो कोई बीए पास है। 

उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले ही उन्हें नौकरी पर रखा गया था। उन्हें नहीं पता कि यहां क्या चल रहा था। उनसे कॉल कराने को कहा जाता था। आरोपित हेम सिंह उर्फ टिंकू मौर्य और सलीम उर्फ अबलू ही उन्हें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे, जिस पर वह कार्यालय आकर कॉल करती थीं। अब तक उन्हें एक माह का वेतन भी नहीं दिया गया था। पुलिस हेम सिंह उर्फ टिंकू व सलीम की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि फरवरी 2025 से इस गिरोह की यहां सक्रियता चल रही थी। अब तक करीब दस हजार लोगों को यह गिरोह अब तक ठग चुका है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस गिरोह पर दूसरे प्रदेशों में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed