{"_id":"695f43f1369fc2738308c8fe","slug":"farmer-killed-after-being-run-over-by-truck-on-the-badaun-dataganj-road-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बदायूं-दातागंज मार्ग पर ट्रक से कुचलकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पीटा, सड़क पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बदायूं-दातागंज मार्ग पर ट्रक से कुचलकर किसान की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पीटा, सड़क पर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह ट्रक से कुचलकर एक किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ट्रक चालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक को बचाया। उसे हिरासत में लिया गया है।
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र में बदायूं-दातागंज मार्ग पर किसरुआ गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे किसान को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमपाल के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रेमपाल सड़क पार कर रहे थे, तभी बदायूं की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं-दातागंज मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर थाना मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रेमपाल सड़क पार कर रहे थे, तभी बदायूं की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं-दातागंज मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर थाना मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
लखनपुर के पास पकड़ा गया ट्रक
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को गांव लखनपुर के निकट पकड़ लिया। ट्रक को वापस घटनास्थल लाया गया, जहां पहले से मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में चालक की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक को भीड़ से बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया गया। ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और जाम खुलवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक किसान का नाम प्रेमपाल है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को गांव लखनपुर के निकट पकड़ लिया। ट्रक को वापस घटनास्थल लाया गया, जहां पहले से मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में चालक की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक को भीड़ से बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया गया। ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और जाम खुलवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक किसान का नाम प्रेमपाल है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।