{"_id":"690a51d286ff625c4c0f9a6a","slug":"five-black-spots-from-binawar-to-ujjaini-side-tracks-will-be-cleaned-badaun-news-c-123-1-sbly1018-150270-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बिनावर से उझानी तक पांच ब्लैक स्पॉट, साइड पटरी की जाएगी साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बिनावर से उझानी तक पांच ब्लैक स्पॉट, साइड पटरी की जाएगी साफ
विज्ञापन
बरेली मथुरा हाइवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास निरीक्षण करते अधिकारी । स्रोत-विभाग
विज्ञापन
बदायूं। बिनावर से उझानी तक हाईवे की एक साइड बंद कर दी गई है। यहां पांच ब्लैक स्पॉट भी हैं। कोहरे के समय हादसे की आशंका अधिक रहेगी।
इसी के मद्देनजर मंगलवार को एआरटीओ अमरीश कुमार सिंह ने एनएचएआई के इंजीनियर व सड़क सैफ्टी के कर्मचारियों के साथ हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईवे के किनारे साइड पटरी को साफ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे के किनारे ब्लैक स्पॉट के आसपास लगीं अस्थायी दुकानों को भी हटवाया गया है।
एआरटीओ अमरीश कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में अब रात के समय हल्का कोहरा भी होने लगा है। हाईवे के चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है। इसके लिए एक साइड बंद कर दी गई है। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ गई है। ककोड़ा मेले में रात दिन भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कहीं कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए मंगलवार को एनएचएआई के इंजीनियर अंकुर सिंह व सड़क सैफ्टी से जुड़े कर्मचारियों के साथ पटेल चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज तक हाईवे का निरीक्षण किया गया।
पाया गया कि एक साइड बंद होने पूरा ट्रैफिक एक साइड ही चल रहा है। ऐसे में साइड पटरी का साफ होना आवश्यक है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साइड पटरी का साफ कर दिया जाए, जिससे हादसा होने से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बिनावर से उझानी तक पांच स्थान ऐसे हैं जहां अधिक हादसे होते हैं। इन पांचों स्थानों के आसपास लगीं दुकानों के दुकानदारों से बात कर दुकान को हाईवे से दूर लगाने को कहा गया है।
Trending Videos
इसी के मद्देनजर मंगलवार को एआरटीओ अमरीश कुमार सिंह ने एनएचएआई के इंजीनियर व सड़क सैफ्टी के कर्मचारियों के साथ हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईवे के किनारे साइड पटरी को साफ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे के किनारे ब्लैक स्पॉट के आसपास लगीं अस्थायी दुकानों को भी हटवाया गया है।
एआरटीओ अमरीश कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में अब रात के समय हल्का कोहरा भी होने लगा है। हाईवे के चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है। इसके लिए एक साइड बंद कर दी गई है। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ गई है। ककोड़ा मेले में रात दिन भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कहीं कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए मंगलवार को एनएचएआई के इंजीनियर अंकुर सिंह व सड़क सैफ्टी से जुड़े कर्मचारियों के साथ पटेल चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज तक हाईवे का निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाया गया कि एक साइड बंद होने पूरा ट्रैफिक एक साइड ही चल रहा है। ऐसे में साइड पटरी का साफ होना आवश्यक है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साइड पटरी का साफ कर दिया जाए, जिससे हादसा होने से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बिनावर से उझानी तक पांच स्थान ऐसे हैं जहां अधिक हादसे होते हैं। इन पांचों स्थानों के आसपास लगीं दुकानों के दुकानदारों से बात कर दुकान को हाईवे से दूर लगाने को कहा गया है।

बरेली मथुरा हाइवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास निरीक्षण करते अधिकारी । स्रोत-विभाग