{"_id":"6945a74f319af12d7308f07b","slug":"five-people-have-been-booked-for-fraudulently-selling-land-and-swindling-rs-250-lakh-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153183-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जमीन का फर्जी बैनामा कर 2.50 लाख हड़पे, पांच लोगों पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जमीन का फर्जी बैनामा कर 2.50 लाख हड़पे, पांच लोगों पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। फर्जी आधार कार्ड फर्जी व्यक्ति ने जमीन के नाम पर 2.50 लाख रुपये हड़प लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस से लेकर अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो सकी। परेशान होकर उसने कोर्ट में वाद दायर किया। अब दातागंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी की रहने वाली नाजरा खान ने न्यायालय सिविल जज (जूडि) दातागंज में वाद दायर किया था। बताया था कि गांव के ही मुस्ताक खान, कदीर खान, उसावां के रहने वाले लालाराम, काशीराम व प्रेमपाल ने उसको जमीन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ले लिए। आठ फरवरी 2024 को धोखाधड़ी से फर्जी आधार कार्ड दिखाकर उसावां थाना क्षेत्र के गांव कलक्टरगंज के रहने वाले काशीराम ने बैनामा किया था। यह जमीन गांव बेहटी परगना उसहैत में थी।
गांव व परिवार के लोग होने की वजह से उसने भरोसा कर लिया। बाद में पता लगा कि जिस जमीन का बैनामा किया गया है वह तो किसी अन्य के नाम पर है। पता लगा कि जिन लोगों ने बैनामा कराया है वह लोग गिरोहबंद हैं। उनको इसी तरह से ठगी करने का काम है। ठगी का एहसास होने के बाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर दातागंज पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी की रहने वाली नाजरा खान ने न्यायालय सिविल जज (जूडि) दातागंज में वाद दायर किया था। बताया था कि गांव के ही मुस्ताक खान, कदीर खान, उसावां के रहने वाले लालाराम, काशीराम व प्रेमपाल ने उसको जमीन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ले लिए। आठ फरवरी 2024 को धोखाधड़ी से फर्जी आधार कार्ड दिखाकर उसावां थाना क्षेत्र के गांव कलक्टरगंज के रहने वाले काशीराम ने बैनामा किया था। यह जमीन गांव बेहटी परगना उसहैत में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव व परिवार के लोग होने की वजह से उसने भरोसा कर लिया। बाद में पता लगा कि जिस जमीन का बैनामा किया गया है वह तो किसी अन्य के नाम पर है। पता लगा कि जिन लोगों ने बैनामा कराया है वह लोग गिरोहबंद हैं। उनको इसी तरह से ठगी करने का काम है। ठगी का एहसास होने के बाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर दातागंज पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
