{"_id":"690a52a2d7e2bde4c8085daa","slug":"four-people-have-been-booked-on-the-orders-of-the-court-for-a-deadly-attack-badaun-news-c-123-1-sbly1018-150219-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जानलेवा हमले में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जानलेवा हमले में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट के आदेश पर बिसौली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी कोर्ट में बिसौली के गांव पिनारा के रहने वाले नेत्रपाल ने वाद दायर किया था। बताया था कि विट्टन, सप्पू, जसवीर व कुशलपाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। 18 मई को वह अपनी पुत्री आशा व पत्नी श्रीवती अपने घर में थे, समय करीब 9.30 बजे चारों लोग घर में घुस आए और एकराय होकर बोले- जान से मार दो। यह कहकर जानलेवा हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हारकर कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
Trending Videos
न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी कोर्ट में बिसौली के गांव पिनारा के रहने वाले नेत्रपाल ने वाद दायर किया था। बताया था कि विट्टन, सप्पू, जसवीर व कुशलपाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। 18 मई को वह अपनी पुत्री आशा व पत्नी श्रीवती अपने घर में थे, समय करीब 9.30 बजे चारों लोग घर में घुस आए और एकराय होकर बोले- जान से मार दो। यह कहकर जानलेवा हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हारकर कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन