सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   He was having an affair with the compounder's mother and was threatening to leak a video, so he was killed.

Budaun News: कंपाउंडर की मां से थे संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी देता था इसलिए मार डाला

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
He was having an affair with the compounder's mother and was threatening to leak a video, so he was killed.
हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लाती थाना फैजगंज पुलिस। स्रोत-पुलिस
विज्ञापन
फैजगंज बेहटा। बंगाली डॉक्टर के बेटे प्रतीश उर्फ पिंटू (31) की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही क्लीनिक पर काम करने वाले कंपाउंडर बंगाल के रहने वाले आशिक पुत्र कार्तिक और संजू पुत्र संजय ने की थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
Trending Videos

आरोपी संजू ने बताया कि उसकी मां से प्रतीश के अवैध संबंध थे। उसके पास अश्लील वीडियो था, जिसको वायरल करने की धमकी अक्सर दिया करता था। वीडियो दिखाकर वह उसको चिढ़ाता था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फैजगंज बेहटा कस्बे के वार्ड नंबर छह में करीब 30 साल से डॉ. आरके विश्वास का क्लीनिक है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं। डॉक्टर की पत्नी उनके साथ नहीं रहती। डॉक्टर अपने परिवार के साथ पश्चिमी बंगाल गए हुए थे। घर पर प्रतीश विश्वास अकेला था। 19 दिसंबर की रात वह खाना खाने के बाद घर में सो रहा था। इसी दौरान दोनों कंपाउंडरों ने पहले उसको एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दे दिया। नशे में होने के बाद दोनों ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया और भाग गए।

22 दिसंबर को डॉ. आरके विश्वास घर लौटे तो उनको बेटा नहीं मिला। वह उसकी तलाश कर रहे थे कि तालाब में बेटे का शव उतराता दिखाई दिया। बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने अपने कंपाउंडर आशिक पर शक जाहिर किया। इसी आधार पर पुलिस ने मंगलवार को गनगोली तिराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को आलाकत्ल बरामद करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।


आरोपी आशिक के हैं प्रतीश की ममेरी भाभी से संबंध
आरोपी संजू पुत्र संजय विश्वास ने बताया कि वह पश्चिमी बंगाल के जिला व थाना नदिया के गांव बंकिमनगर का रहने वाला है। फिलहाल वह कस्बा फैजगंज के वार्ड नंबर सात में रहता आ रहा है। प्रतीश के उसकी मां से संबंध थे। वहीं पश्चिमी बंगाल के जिला व थाना नदिया के गांव आडंगघाट के रहने वाले आरोपी आशिक ने बताया कि वह क्षेत्र के गांव दांवरी में रह रहा है। बताया कि उसके प्रतीश की ममेरी भाभी से संबंध थे, जिसके बारे में प्रतीश ने अपने ममेरे भाई को बता दिया था। इसी बात से आशिक, प्रतीश से रंजिश मानने लगा। दोनों ने उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया।

चोरी के शक में संजू को पीटकर भगा चुका था प्रतीश
संजू भी डॉ. आरके विश्वास की दुकान पर कंपाउंडर था। कुछ दिन पहले ही मृतक प्रतीश विश्वास ने चोरी के शक में उसको पीटकर नौकरी से निकाल दिया था। आशिक को बदला लेने के लिए संजू से अच्छा। दोनों में मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दे दिया।

तीन भाइयों में बीच का था प्रतीश विश्वास
डॉ.आरके विश्वास के तीन बेटे थे। प्रिंस सबसे छोटा है, जबकि सिंटू सबसे बड़ा है। प्रतीश उर्फ पिंटू (31) बीच का था। उसकी पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी। सिंटू अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा है। वह भी बंगाली क्लीनिक चला रहा है। प्रिंस और पिंटू, पिता के साथ क्लीनिक पर ही बैठते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed