कुंवरगांव। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना खासपुर गांव में ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गांव में करीब दो वर्ष पूर्व पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदवाई गई थी, लेकिन आज तक न तो सड़क की मरम्मत कराई गई और न ही पानी की टंकी का निर्माण पूरा हो सका। अधूरे कार्य के चलते योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाया है।
पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को जस का तस छोड़ दिया गया, जिससे गांव के मुख्य मार्गों पर गड्ढे बने हुए हैं। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहनों को रोजाना आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सगीर अहमद ने बताया कि पाइपलाइन कार्य के बाद सड़क की मरम्मत और पानी की टंकी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान के अनुसार, अधूरे निर्माण के कारण न तो गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो सकी है और न ही ग्रामीणों की परेशानी दूर हो पाई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द टंकी का निर्माण पूरा कराया जाए, सड़क की मरम्मत कराई जाए और हर घर जल योजना को धरातल पर उतारा जाए, ताकि गांव को शुद्ध पेयजल मिल सके।