Budaun News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं लगाया था हेलमेट
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
विस्तार
बदायूं के बिसौली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के पास मंगलवार शाम को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी सैदपुर में डॉक्टर ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोग उनको बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
वजीरगंज कस्बे के मोहल्ला गोपालपुर के रहने वाले विपिन गौतम (35 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उनके दो बच्चे हैं। मंगलवार की शाम करीब चार बजे वह अपनी बाइक से बिसौली किसी काम से जा रहे थे। दिसौलीगंज के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। बरेली ले जाते समय मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
नहीं पहने थे हेलमेट
बाइक सवार युवक विपिन गौतम हेलमेट नहीं पहने थे। कार की टक्कर से उनकी बाइक सड़क किनारे जा गिरी और सड़क पर सिर लगने से उनके सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। अगर हेलमेट लगा होता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
अनलोडिंग के समय अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा ट्रक, चालक घायल
बिल्सी नगर के बिसौली-कासगंज बाइपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रक अनलोडिंग के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।रामपुर निवासी शारिक अपने बजरपुर से भरे ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने अनलोड करा रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
हादसे में चालक को चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे लोगों की मदद से क्रेन मशीन द्वारा ट्रक को सीधा कराया गया। घायल चालक को उपचार के लिए बिल्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे के समय हाईवे पर अधिक यातायात नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
बिसौली से घर की खरीदारी करके लौट रहे बाइक सवार राजीव कुमार पुत्र मनपाल सिंह और बाइक पर पीछे बैठे रामतीर्थ को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसा सोमवार की रात लगभग नौ बजे थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी के पास हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के ग्राम मानपुर परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग चंदौसी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।
