{"_id":"69541976b511a88d540fe57c","slug":"the-teenagers-father-is-in-police-custody-interrogation-continues-disclosure-will-be-made-soon-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153939-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: किशोरी का पिता पुलिस हिरासत में... पूछताछ जारी, जल्द होगा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: किशोरी का पिता पुलिस हिरासत में... पूछताछ जारी, जल्द होगा खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। गांव लहरा-लाडपुर निवासी इकरार की 15 साल की बेटी सोनम उर्फ सोनी का शव सोमवार की सुबह सरसों के खेत में मिला। हत्या गला रेतकर होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस का शक अपनों पर ही चला गया। पुलिस ने किशोरी के पिता समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।
पुलिस ने किशोरी के पिता समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर की रात को सोनम अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। परिजनों के अनुसार रात में किसी समय वह कहीं चली गई। परिवार के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार के लोगों ने न तो मोहल्ले के लोगों को इस बात को बताया और न ही पुलिस को कोई सूचना दी।
सोमवार को सरसों के खेत में किशोरी का शव मिलने के बाद परिवार के साथ-साथ गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस समेत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन, पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद से ही परिवार के लोगों पर हत्या करने का शक जता रही थी। परिवार के लोग किशोरी को भगा ले जाने की बात कहकर भ्रमित कर रहे थे।। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पूछताछ जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी कोई भी क्यों न हो सजा मिलेगी।
कोट
किशोरी की हत्या के मामले में थाना पुलिस समेत अन्य दो टीमें जांच कर रही हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को हत्या के अहम सुबूत मिले हैं। साक्ष्यों को पुलिस संकलन कर रही है। जब तक कड़ी से कड़ी नहीं मिल जाती हत्या जैसे मामले में कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी। जो भी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह,एसएसपी
Trending Videos
पुलिस ने किशोरी के पिता समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर की रात को सोनम अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। परिजनों के अनुसार रात में किसी समय वह कहीं चली गई। परिवार के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार के लोगों ने न तो मोहल्ले के लोगों को इस बात को बताया और न ही पुलिस को कोई सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को सरसों के खेत में किशोरी का शव मिलने के बाद परिवार के साथ-साथ गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस समेत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन, पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद से ही परिवार के लोगों पर हत्या करने का शक जता रही थी। परिवार के लोग किशोरी को भगा ले जाने की बात कहकर भ्रमित कर रहे थे।। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पूछताछ जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी कोई भी क्यों न हो सजा मिलेगी।
कोट
किशोरी की हत्या के मामले में थाना पुलिस समेत अन्य दो टीमें जांच कर रही हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को हत्या के अहम सुबूत मिले हैं। साक्ष्यों को पुलिस संकलन कर रही है। जब तक कड़ी से कड़ी नहीं मिल जाती हत्या जैसे मामले में कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी। जो भी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह,एसएसपी
