{"_id":"6945adbeae06134969001882","slug":"police-arrested-the-man-accused-of-fraud-but-he-was-referred-to-a-higher-medical-center-after-claiming-to-be-ill-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153174-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पांचों हाईवे पर अब हर 20 किमी पर तैनात की जाएगी पुलिस पिकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पांचों हाईवे पर अब हर 20 किमी पर तैनात की जाएगी पुलिस पिकेट
विज्ञापन
मथुरा-बरेली हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाता पुलिस कर्मी। स्रोत- पुलिस
विज्ञापन
बदायूं। घने कोहरे के कारण लगातार बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले से गुजरने वाले सभी पांच प्रमुख हाईवे पर अब हर 20 किमी पर पुलिस पिकेट तैनात की जाएगी, वहीं एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
पुलिस- प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे में जिले के भीतर हाईवे के करीब 222 किलोमीटर के दायरे में 33 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें हादसा संभावित माना गया है। इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं के बाद जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के पास वर्तमान में एक क्रेन उपलब्ध है, जबकि दूसरी क्रेन की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा शासन से की गई है। दूसरी क्रेन मिलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को शीघ्र हटाकर यातायात सुचारू रखने में मदद मिलेगी।
रेडियम पट्टी और रिफ्लेक्टर से बढ़ेगी दृश्यता
कोहरे में दृश्यता कम होने की समस्या को देखते हुए शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी प्रमुख चौराहों, हाईवे कट व डिवाइडर पर रेडियम पट्टी लगाए जाने का कार्य तेज कर दिया गया है। साथ ही सड़कों पर सफेद पट्टी बनाई जा रही है तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि रात और कोहरे में वाहन चालकों को दूर से ही रास्ता स्पष्ट दिखाई दे सके।
112 और थानों की पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की पुलिस गाड़ियां और संबंधित थानों की पुलिस टीमें लगातार हाईवे और प्रमुख सड़कों पर गश्त करेंगी। संदिग्ध गतिविधियों के साथ-साथ तेज रफ्तार, बिना लाइट और रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर भी सख्ती बरती जाएगी।
खबर छपने के बाद हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि अमर उजाला के 19 दिसंबर के अंक में “पांचों हाईवे पर न एंबुलेंस और न क्रेन की सुविधा” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तैयारियों को तेज कर दिया है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इन सभी उपायों का उद्देश्य कोहरे के मौसम में सड़क हादसों को न्यूनतम करना और दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत व बचाव सुनिश्चित करना है। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, गति नियंत्रित रखें और नियमों का पालन करें।
Trending Videos
पुलिस- प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे में जिले के भीतर हाईवे के करीब 222 किलोमीटर के दायरे में 33 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें हादसा संभावित माना गया है। इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क दुर्घटनाओं के बाद जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के पास वर्तमान में एक क्रेन उपलब्ध है, जबकि दूसरी क्रेन की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा शासन से की गई है। दूसरी क्रेन मिलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को शीघ्र हटाकर यातायात सुचारू रखने में मदद मिलेगी।
रेडियम पट्टी और रिफ्लेक्टर से बढ़ेगी दृश्यता
कोहरे में दृश्यता कम होने की समस्या को देखते हुए शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी प्रमुख चौराहों, हाईवे कट व डिवाइडर पर रेडियम पट्टी लगाए जाने का कार्य तेज कर दिया गया है। साथ ही सड़कों पर सफेद पट्टी बनाई जा रही है तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि रात और कोहरे में वाहन चालकों को दूर से ही रास्ता स्पष्ट दिखाई दे सके।
112 और थानों की पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की पुलिस गाड़ियां और संबंधित थानों की पुलिस टीमें लगातार हाईवे और प्रमुख सड़कों पर गश्त करेंगी। संदिग्ध गतिविधियों के साथ-साथ तेज रफ्तार, बिना लाइट और रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर भी सख्ती बरती जाएगी।
खबर छपने के बाद हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि अमर उजाला के 19 दिसंबर के अंक में “पांचों हाईवे पर न एंबुलेंस और न क्रेन की सुविधा” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तैयारियों को तेज कर दिया है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इन सभी उपायों का उद्देश्य कोहरे के मौसम में सड़क हादसों को न्यूनतम करना और दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत व बचाव सुनिश्चित करना है। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, गति नियंत्रित रखें और नियमों का पालन करें।

मथुरा-बरेली हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाता पुलिस कर्मी। स्रोत- पुलिस

मथुरा-बरेली हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाता पुलिस कर्मी। स्रोत- पुलिस
