{"_id":"693720eeceb379c2640793fa","slug":"police-rushed-to-the-spot-after-rumours-of-a-student-being-taken-away-in-a-van-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152452-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: छात्र को वैन में डालकर ले जाने की अफवाह पर दौड़ी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: छात्र को वैन में डालकर ले जाने की अफवाह पर दौड़ी पुलिस
विज्ञापन
जानकारी देता छात्र अनमोल। संवाद
- फोटो : बहराइच में सुबह के समय छाया कोहरा।
विज्ञापन
बिसौली। आठवीं कक्षा के छात्र को वैन में डालकर अपहरण करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस दौड़ गई। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद छात्र को सकुशल अभिरक्षा में लेकर परिजनों को सौंप दिया। बाद में सामने आया कि छात्र का अपहरण नहीं हुआ था वह अपने दोस्त के साथ चला गया था।
माेहल्ला कुम्हरान निवासी चौधरी सिंह का 12 वर्षीय बेटा अनमोल संविलियन स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। सोमवार को वह स्कूल से लौट रहा था कि रास्ते में एक वैन सवार लोगों ने उसको बैठा लिया और चले गए। कुछ लोगों ने यह देखा ताे छात्र के अपहरण का शोर मचा दिया। छात्र के अपहरण की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली तो इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और टीम को छात्र की तलाश में लगा दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला छात्रों के बीच हुए एक पुराने विवाद से जुड़ा है। हाल ही में कक्षा आठ और सात के छात्रों के बीच हुए झगड़े में आसिफ नाम का एक छात्र घायल हो गया था। आसिफ के परिजन वैन में सवार होकर दूसरे गुट के छात्रों की तलाश में आए थे। अनमोल भी आसिफ के गुट का छात्र है, इसलिए आसिफ के परिजन उसे अपने साथ ले गए, ताकि वह उस छात्र का घर दिखा सके, जिसने उनके बेटे को पीटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। परिजनों में भी चिंता पनप गई थी। पुलिस ने छात्र अनमोल को गदरपुरा इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आसिफ के परिजनों को भी पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अपहरण की घटना झूठी है। छात्रों के आपसी विवाद से संबंधित मामला है। लोगों को गलत अफवाह फैला दी थी। छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
माेहल्ला कुम्हरान निवासी चौधरी सिंह का 12 वर्षीय बेटा अनमोल संविलियन स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। सोमवार को वह स्कूल से लौट रहा था कि रास्ते में एक वैन सवार लोगों ने उसको बैठा लिया और चले गए। कुछ लोगों ने यह देखा ताे छात्र के अपहरण का शोर मचा दिया। छात्र के अपहरण की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली तो इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और टीम को छात्र की तलाश में लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला छात्रों के बीच हुए एक पुराने विवाद से जुड़ा है। हाल ही में कक्षा आठ और सात के छात्रों के बीच हुए झगड़े में आसिफ नाम का एक छात्र घायल हो गया था। आसिफ के परिजन वैन में सवार होकर दूसरे गुट के छात्रों की तलाश में आए थे। अनमोल भी आसिफ के गुट का छात्र है, इसलिए आसिफ के परिजन उसे अपने साथ ले गए, ताकि वह उस छात्र का घर दिखा सके, जिसने उनके बेटे को पीटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। परिजनों में भी चिंता पनप गई थी। पुलिस ने छात्र अनमोल को गदरपुरा इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आसिफ के परिजनों को भी पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अपहरण की घटना झूठी है। छात्रों के आपसी विवाद से संबंधित मामला है। लोगों को गलत अफवाह फैला दी थी। छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
