{"_id":"6937215ea906a712120c04ea","slug":"sales-of-mufflers-and-caps-increased-due-to-the-increasing-cold-in-the-market-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152394-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बाजार में ठंड बढ़ने से बढ़ी मफलर और टोपी की बिक्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बाजार में ठंड बढ़ने से बढ़ी मफलर और टोपी की बिक्री
विज्ञापन
छह सड़का बाजार में गर्म मफलर व टोपी की सजी दुकान। संवाद
- फोटो : बिछिया बाजार में मकान से अजगर का रेस्क्यू करता वनकर्मी।
विज्ञापन
बदायूं। मौसम में आए बदलाव से जिले में सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है। तापमान में गिरावट का सीधा असर शहर के बाजारों में भी दिखाई देने लगा है। इन दिनों ऊनी कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है। मफलर, टोपी और दस्ताने खरीदने के लिए लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, इस बार ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। इससे ऊनी वस्त्रों का कारोबार पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहेगा। पिछले सप्ताह तक बिक्री सुस्त थी, लेकिन अब कारोबार लगातार बढ़ रहा है।
शहर के बाजारों में ऊनी मफलर, बच्चों की टोपियां, कान ढकने वालीं पट्टियां और रंग-बिरंगे ऊनी कैप खूब बिक रहे हैं। महिलाओं के लिए इस बार ट्रेंडी मफलर और डिजाइनर ऊनी दुपट्टों की नई रेंज आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं युवाओं के बीच स्टाइलिश कैप और फैशनेबल मफलर की मांग बढ़ी है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली टोपियों की बिक्री भी काफी बढ़ गई है।
दुकानदार राजकुमार, श्याम और महेंद्र का कहना है कि ठंड बढ़ते ही ग्राहकों की संख्या में तेजी आई है। अब से पहले लोग हल्के ऊनी कपड़ों पर ध्यान दे रहे थे थे, लेकिन अब गर्म स्वेटर, जैकेट, टोपी और दस्ताने की बिक्री में तेजी आ गई है। दुकानदारों का अनुमान है कि यदि ठंड इसी तरह बढ़ती रही तो अगले सप्ताह तक बिक्री और अधिक बढ़ जाएगी।
गर्म कपड़ों के दाम
मफलर (साधारण ऊन) : 120–180 रुपये
मफलर (डिजाइनर) : 250–300 रुपये
टोपी (साधारण) : 50–150 रुपये
टोपी (डबल लेयर) : 150–250 रुपये
दस्ताने (फुल फिंगर) : 100–140 रुपये
दस्ताने (ऊनी वार्म) : 150–180 रुपये
ऊनी टोपी : 150–200 रुपये
बच्चों की कार्टून कैप : 120–220 रुपये
Trending Videos
शहर के बाजारों में ऊनी मफलर, बच्चों की टोपियां, कान ढकने वालीं पट्टियां और रंग-बिरंगे ऊनी कैप खूब बिक रहे हैं। महिलाओं के लिए इस बार ट्रेंडी मफलर और डिजाइनर ऊनी दुपट्टों की नई रेंज आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं युवाओं के बीच स्टाइलिश कैप और फैशनेबल मफलर की मांग बढ़ी है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली टोपियों की बिक्री भी काफी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार राजकुमार, श्याम और महेंद्र का कहना है कि ठंड बढ़ते ही ग्राहकों की संख्या में तेजी आई है। अब से पहले लोग हल्के ऊनी कपड़ों पर ध्यान दे रहे थे थे, लेकिन अब गर्म स्वेटर, जैकेट, टोपी और दस्ताने की बिक्री में तेजी आ गई है। दुकानदारों का अनुमान है कि यदि ठंड इसी तरह बढ़ती रही तो अगले सप्ताह तक बिक्री और अधिक बढ़ जाएगी।
गर्म कपड़ों के दाम
मफलर (साधारण ऊन) : 120–180 रुपये
मफलर (डिजाइनर) : 250–300 रुपये
टोपी (साधारण) : 50–150 रुपये
टोपी (डबल लेयर) : 150–250 रुपये
दस्ताने (फुल फिंगर) : 100–140 रुपये
दस्ताने (ऊनी वार्म) : 150–180 रुपये
ऊनी टोपी : 150–200 रुपये
बच्चों की कार्टून कैप : 120–220 रुपये

छह सड़का बाजार में गर्म मफलर व टोपी की सजी दुकान। संवाद- फोटो : बिछिया बाजार में मकान से अजगर का रेस्क्यू करता वनकर्मी।
