{"_id":"6935cb90a59e923f530738c4","slug":"second-installment-released-for-incomplete-ushait-bilsi-road-and-drain-construction-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152358-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अधूरे उसहैत-बिल्सी मार्ग और नाली निर्माण के लिए दूसरी किश्त जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अधूरे उसहैत-बिल्सी मार्ग और नाली निर्माण के लिए दूसरी किश्त जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उसहैत और बिल्सी क्षेत्र में अधूरे पड़े सड़क और नाली निर्माण कार्यों में अब दोबारा गति आने जा रही है। धन की कमी के कारण यह परियोजनाएं बीच में ही रुक गईं थीं, लेकिन शासन की ओर से दूसरी किस्त जारी होने के बाद अब इन कार्यों के फिर आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। दोनों क्षेत्रों में लगभग 61 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिनसे आवागमन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है।
उसहैत में चार अलग-अलग स्थानों पर सीसी रोड और नाली का निर्माण चल रहा है। श्रीकांत से सुरेश के घर तक बनने वाली सड़क और नाली के लिए कुल 15.57 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। पहले चरण के बाद अब 6.91 लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। इसी तरह शबन्ने से महिपाल के घर तक 4.54 लाख रुपये की परियोजना के लिए 1.18 लाख रुपये मिले हैं, जिससे रुका काम फिर से शुरू हो सकेगा।
इसके अलावा प्रेम सिंह से बबलू के घर तक 16.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड और नाली बन रही है। इस कार्य के लिए 7.54 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई है। वहीं, बच्चन से पप्पू के घर तक 3.85 लाख रुपये की परियोजना के लिए 1.60 लाख रुपये शासन ने उपलब्ध करा दिए हैं। इन चार परियोजनाओं पर दूसरी किस्त मिलने से यह स्पष्ट है कि अब बीच में निर्माण रुकने की समस्या नहीं आएगी।
बिल्सी नगर में भी दो महत्वपूर्ण मार्गों पर काम जारी है। अशोक से रोशन के घर तक बनने वाली सड़क और नाली के लिए कुल 5.80 लाख रुपये का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से 2.40 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। वहीं, दयाराम से दौलत राम के घर तक बनने वाली सड़क के लिए स्वीकृत 15.89 लाख रुपये में से 7.70 लाख रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त हो गई है।
Trending Videos
उसहैत में चार अलग-अलग स्थानों पर सीसी रोड और नाली का निर्माण चल रहा है। श्रीकांत से सुरेश के घर तक बनने वाली सड़क और नाली के लिए कुल 15.57 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। पहले चरण के बाद अब 6.91 लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। इसी तरह शबन्ने से महिपाल के घर तक 4.54 लाख रुपये की परियोजना के लिए 1.18 लाख रुपये मिले हैं, जिससे रुका काम फिर से शुरू हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा प्रेम सिंह से बबलू के घर तक 16.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड और नाली बन रही है। इस कार्य के लिए 7.54 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई है। वहीं, बच्चन से पप्पू के घर तक 3.85 लाख रुपये की परियोजना के लिए 1.60 लाख रुपये शासन ने उपलब्ध करा दिए हैं। इन चार परियोजनाओं पर दूसरी किस्त मिलने से यह स्पष्ट है कि अब बीच में निर्माण रुकने की समस्या नहीं आएगी।
बिल्सी नगर में भी दो महत्वपूर्ण मार्गों पर काम जारी है। अशोक से रोशन के घर तक बनने वाली सड़क और नाली के लिए कुल 5.80 लाख रुपये का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से 2.40 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। वहीं, दयाराम से दौलत राम के घर तक बनने वाली सड़क के लिए स्वीकृत 15.89 लाख रुपये में से 7.70 लाख रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त हो गई है।
